पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल-मुड़ामी

सरकार के लगभग चार वर्ष पूर्ण होने,एवम सूर्यकांत तिवारी प्रकरण पर नंदलाल मुड़ामी ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिए जम कर बोला हल्ला

किरन्दुल-भाजपा अनुसूचित जनजाति प्रदेश महामंत्री ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि,2018 के अंत से प्रारंभ सरकार के कारनामे अब उजागर होने लगे हैं। 04 वर्ष सत्ता सुख भोगने के पश्चात अब इनके कई कांड निश्चित तौर पर जनता के सामने हैं।

सूर्यकांत तिवारी प्रकरण पर उन्होंने कहा कि,सूर्यकांत तिवारी तो एकमात्र प्यादा है, असली वजीर तो कोई और है।सरकार ने छत्तीसगढ़ मैं यहां की भोली भाली जनता के हक्क का हिस्सा दिल्ली दरबार में लुटाया है,और आज छत्तीसगढ़ अपनी बदहाली पर रो रहा है,छत्तीसगढ़ का आदिवासी आज इन 4 सालों में वहीं पर खड़ा है।उसके जीवन में कोई आमूलचूल परिवर्तन नहीं आया,इन्होंने आदिवासी सहित सभी वर्गो को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है।कांग्रेस ने चुनाव के दौरान इतने वादे किए थे युवाओ से,बेरोजगारों से,अनियमित कर्मचारियों से,पुलिस के जवानों से,किसानों से,गरीबों से,महिलाओं से,सब धरे के धरे रह गए हैं।

छत्तीसगढ़ के लोगों का हक कहीं और लुटाया जा रहा है।आज पूरा छत्तीसगढ़,सरकार की कारगुजारियोंं का प्रत्यक्ष गवाह बन चुका है।इस सरकार को एक पल भी छत्तीसगढ़ में रहने का नैतिक अधिकार नहीं है।कॉंग्रेस सरकार ने पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल निर्मित कर दिया है।हर तरफ रेत माफिया,कोयला माफिया,शराब माफिया,ट्रांसफर माफिया, चोर डकैत,लुटेरे,रेपिस्ट ऐसे अराजक लोगों को सिर्फ छत्तीसगढ़ में आपने बढ़ावा दिया है।आने वाले समय में जनता आपके हर कृत्य का हिसाब लेगी।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *