अड़भार के सामुदायिक भवन में हुआ विकासखंड स्तरीय आयुर्वेद स्वास्थ्य जागरूकता शिविर एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन, विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष ने कहा- आयुर्वेद विभाग का अनुकरणीय प्रयास

सकती– विकासखंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य जागरूकता शिविर एवं निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन 24 जनवरी को सामुदायिक भवन देवांगन मोहल्ला अड़भार में संपन्न हुआ, इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि एवं कांग्रेस नेता ज्योतिष गर्ग प्रमुख रूप से मौजूद रहे, विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयुष विभाग के माध्यम से प्रत्येक ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आयुर्वेद चिकित्सा को बढ़ावा देने की दिशा में पहल की जा रही है, तथा आयुर्वेद चिकित्सा का लाभ लोगों ने कोरोना के संक्रमण काल में महसूस किया है, जब आयुर्वेद चिकित्सा से ही कोविड-19 महामारी पर बहुत हद तक नियंत्रण पाया जा सका तथा हम सभी को अंग्रेजी उपचार के साथ-साथ आयुर्वेद चिकित्सा के प्रति भी अपना विश्वास करते हुए इसे अपनाना चाहिए

उपरोक्त निशुल्क चिकित्सा शिविर में आयुर्वेद विभाग के डॉक्टर अनिल पटेल, डॉक्टर जवाहर बंजारे, डॉक्टर कौशल प्रसाद सहित अन्य चिकित्सकों ने भी अपनी सेवाएं दी, तथा 24 जनवरी को सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक शिविर आयोजित किया गया, जिसमें आयुर्वेद विभाग के जिला नोडल अधिकारी डॉ जवाहर बंजारे, जिला शक्ति एवं डॉ प्रकाश सिंह जिला आयुर्वेद अधिकारी जांजगीर चांपा ने इस शिविर का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करते हुए सभी से उपस्थित होने की अपील की थी, तथा शिविर के दौरान काफी संख्या में मालखरौदा विकासखंड एवम नगर पंचायत अड़भार क्षेत्र के भी लोगों ने पहुंचकर इस शिविर का लाभ लिया, शिविर में उपस्थित आयुर्वेद विभाग के चिकित्सकों ने बताया कि आयुर्वेद चिकित्सा हिंदुस्तान की एक प्राचीन चिकित्सा पद्धति है, तथा इस चिकित्सा पद्धति को ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों तक पहुंचाने की दिशा में पहल की जा रही है, तथा आयुर्वेद चिकित्सा के उपचार से इसका किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होता, तथा अधिक से अधिक लोगों को आयुर्वेद चिकित्सा की ओर जाना चाहिए शिविर को सफल बनाने में आयुर्वेद चिकित्सा विभाग आयुष विभाग के अधिकारी /कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *