सुप्रीम कोर्ट के समक्ष रामलला के पक्ष में साक्ष्य व गवाही देने वाले महान संत जगतगुरु रामभद्राचार्य का शिवरीनारायण क्षेत्र में आत्मीय भव्य स्वागत

ग्राम तेंदुआ में जगद्गुरु ने ‘ श्री राघव कुटीर राम मिलेंगे-आश्रम ,एवं ‘ श्री राम मंदिर ‘का किया शिलान्यास

नगर पंचायत शिवरीनारायण के पूर्व अध्यक्ष डॉ.ने कोसला में माता कौशल्या का भव्य मंदिर निर्माण हेतु ज्ञापन सौंपा

शिवरीनारायण। श्री राम जन्मभूमि-अयोध्या पर रामलला के पक्ष में वेद-पुराणों के उद्धरण सहित अद्वितीय साक्ष्य व गवाही देने वाले भारत के महान दिव्य संत तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य महाराज जी के आगमन पर सब्र की शबरी जन्म-धरा शिवरीनारायण क्षेत्र में उनका भव्य आत्मीय स्वागत किया गया।
दक्षिण कौशल के नाम से अभिहित छत्तीसगढ़ के त्रेता युगीन दक्षिण कौशल के महाराजा भानुमंत की पुत्री व छत्तीसगढ़िया भांजा मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी की माता कौशल्या जन्मभूमि-कोसला तीर्थ क्षेत्र के सुवाषित शिवरीनारायण पावन-भूमि के समीप ग्राम तेंदुआ में जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज ने ग्राम तेंदुआ में ” श्री राघव कुटीर राम मिलेंगे-आश्रम ” एवं “श्री राम मंदिर ” के शिलान्यास पश्चात विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान व प्रवचन से उपस्थित नर-नारी, बूढ़े-बच्चे, युवा व हर वर्ग के हजारों श्रद्धालुओं को भक्ति भावना से ओतप्रोत रसपान कराकर आशीर्वाद प्रदान किया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर शिवरीनारायण नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ राज्य मत्स्य विकास सलाहकार मंडल छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व सदस्य डॉ. शांति कुमार कैवर्त्य ने भी जगद्गुरु स्वामी जी से आशीर्वाद प्राप्त कर माता कौशल्या जन्मभूमि कोसला ( जिला जांजगीर-चांपा, छत्तीसगढ़) में माता कौशल्या का भव्य मंदिर का निर्माण व धार्मिक विकास को लेकर महती चर्चा कर उनके समक्ष एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में संलग्न 28 पृष्ठों के प्रपत्र में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत,छत्तीसगढ़ के संत शिवरीनारायण एवं दूधाधारी मठ रायपुर के महंत व राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. राम सुंदर दास आदि को समय-समय पर प्रस्तुत ज्ञापन पत्र सहित माता कौशल्या जन्मभूमि-कोसला को रेखांकित करने वाली अनेक पुस्तकों के अंशों की महत्वपूर्ण प्रतिलिपि दस्तावेज है।


जगतगुरु स्वामी जी को प्रस्तुत ज्ञापन में इस पावन धरा के धार्मिक विकास हेतु भारत के  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से आग्रह करने सहित छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल जी से माता कौशल्या के जन्मभूमि-कोसला धाम में माता कौशल्या का भव्य मंदिर निर्माण सहित यहां के धार्मिक विकास हेतु समय-समय पर आग्रह के जाने का उल्लेख है। साथ ही इसमें छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार द्वारा श्री राम वन गमन पर्यटन परिपथ परियोजना के तहत अनेक धार्मिक स्थलों को विकसित किए जाने और माता कौशल्या की जन्मभूमि-कोसला धाम की धार्मिक विकास की ओर ध्यान नहीं दिए जाने का उल्लेख किया है।डॉक्टर कैवर्त्य ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री का आशीर्वाद प्रदान करने वाले भारत के इस महान संत जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य से माता कौशल्या जन्मभूमि-कोसला तीर्थ क्षेत्र के धार्मिक विकास सहित कोसला में माता कौशल्या का भव्य मंदिर के निर्माण हेतु भारत सरकार व छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार सहित देश-प्रदेश के धार्मिक संस्थानों को अपना अमूल्य व अतुलनीय सुझाव- मार्गदर्शन प्रदान कर छत्तीसगढ़ वासियों को कृतार्थ करने आत्मीय निवेदन किया है। इस अवसर पर ग्रीम कोसलावासी भी काफी संख्या में उपस्थित थे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *