काण्डेकेला में हर्षोल्लास से मनाया गया देव दशहरा

मैनपुर/काण्डेकेला@thethinkmedia.com

गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम काण्डेकेला में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी देव दशहरा उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर आस-पास के गांव के देवी-देवता, डांग, डोली, बाजे-गाजे के साथ पहुंचे, देवी-देवताओं की शोभायात्रा निकाली गई, उसके पश्चात दशहरा स्थल पहुंचकर देवी-देवताओं ने नृत्य करते हुए एवं तलवार, खड़क, बाना, सांगा व अस्त्र-शस्त्र जमकर भांजते हुए हुए अपने शक्ति का प्रदर्शन किया। दूसरी ओर इस दशहरा पर्व पर राम लीला का भी आयोजन किया गया जिसमें आकर्षक रूप से श्रीराम-सीता एवं लक्ष्मण रथ में सवार होकर दशहरा मैदान में प्रस्थान किए और रामलीला में राम-रावण युद्ध का मंचन हुआ और श्रीराम के द्वारा रावण मारने के पश्चात श्रीराम-सीता एवं लक्ष्मण की आरती की गई, उसके पश्चात दशहरा उत्सव का समापन हुआ। इस उत्सव में बड़ी संख्या में लोग देवी-देवताओं के दर्शन कर आशीर्वाद लेकर अपने परिवार एवं गांव की सुख, शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

 

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *