रायपुर। उपमुख्यमंत्री अरुण साव arun saw रायपुर और मुंगेली जिले के दौरे पर रहेंगे. डिप्टी सीएम साव सुबह 11:30 बजे नए विधानसभा भवन New assembly building के संबंध में बैठक लेंगे. उसके बाद मुंगेली के लिए रावना होंगे. यहां अरुण साव निजी स्कूल private schools के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं महाराणा प्रताप जयंती समारोह में भी शामिल होंगे. अन्य खबरें – सीएम साय भी निजी स्कूल के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे
दुर्ग जिला अंतर्गत पाटन ब्लॉक के ग्राम अमलीडीह में सहजानंद इंटरनेशनल गुरुकुल की आधारशिला गुरुवार की सुबह 10 बजे मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रखेंगे. इस मौके पर सांसद विजय बघेल, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, जिला पंचायत सदस्य हर्षा लोकमणि चंद्राकर, सरपंच सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम की जानकारी स्वामी नारायण सेवा समिति के स्वामी कृष्ण वल्लभ एवं शास्त्री घनश्याम प्रकाश दास ने प्रेस वार्ता में दी