सड़कों की खस्ताहाल स्थिति को लेकर पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन साहू के नेतृत्व में हुआ बाराद्वार में धरना- प्रदर्शन

भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा सहित विधानसभा प्रभारी गुरपाल सिंह भल्ला भी हुए शामिल

खिलावन साहू के नेतृत्व में बाराद्वार में संपन्न हुआ विशाल धरना प्रदर्शन

सक्ती – शक्ति विकासखंड सहित विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की खस्ताहाल स्थिति को लेकर पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन साहू के नेतृत्व में 20 अक्टूबर को जिला मुख्यालय शक्ति के बाराद्वार शहर में धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में भाजपा जांजगीर-चांपा जिले के अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा एवं शक्ति विधानसभा के प्रभारी गुरपाल सिंह वल्लभी प्रमुख रूप से शामिल हुए एवं इस संबंध में पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू ने बताया कि पिछले कार्यकाल में सक्ती विधानसभा में सड़कों का जाल बिछाया गया था, कुछ सड़कें शेष बची हुई थी उन सब को भी स्वीकृत करवाकर भूमिपूजन किया गया था परंतु कांग्रेस सरकार बनते ही इन सड़कों को बनाने में कोई रूचि नहीं दिखाई दे रही है, जिससे क्षेत्रवासियों एवं कार्यकर्ताओ में तीखा रोष है, अभी तक कई सड़कें अप्रारंभ, अधूरा एवं गुणवत्ताहीन बनाई जा रही है

जिसमें बासीन से पासीद,किरारी खूँटादहरा, नंदौरकला मार्ग , बाराद्वार से सरहर,कडारी,दारंग,पोड़ीकला मार्ग ,सुंदरेली द्वारी से मसानिया कला मार्ग ,सक्ती से टुंड्री मार्ग,बरपाली कला से बासिन पाठ मार्ग, छिंदमुड़ा से बरपाली कला मार्ग, अचानकपुर से नंदौरकला,सुवाडेरा मल्दी मार्ग, पलाडीखुर्द से चोरिया मार्ग,कुम्हारी कला से अमरुवा मार्ग,आमादहरा से बेपेल्हाडीह ,केसला मार्ग,सिवनी से कोसमंदा मार्ग, देवरमाल से ढोलनार मार्ग, टेमर से लिमतरा मार्ग, बघौदा से सुखरी कला ,सिवनी मार्ग व विभिन्न स्थानीय समस्याओं जिसमेंकचंदा,झरना,झींका,गिधौरी,मौहाडीह,दर्रीबंजर,लक्षणपुर, हनुमंता,कड़ारी,दारंग, कुम्हारी कला,कुम्हारीखुर्द,सरहर,दुरपा,भुरकाडीह,भागोडीह इत्यादि गांवों का तहसील, थाना,बैंक व बिजली आफिस बाराद्वार और नगरदा से हटाकर अन्य जगह कर दिया गया है जिससे क्षेत्रवासी परेशान हैं इन्हीं सब विषयों को लेकर सक्ती विधानसभा क्षेत्र के चारों मंडल सक्ती नगर, सक्ती ग्रामीण,सारागांव तथा बाराद्वार मंडल के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओ तथा सैकड़ों क्षेत्रवासियों के सहयोग से मंडल मुख्यालय बाराद्वार में जिला अध्यक्ष कृष्ण कांत चंद्रा, विधानसभा प्रभारी गुरूपाल सिंह भल्ला की उपस्थिति में धरना प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल महोदया, मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर के नाम का ज्ञापन तहसीलदार विष्णु प्रसाद पैकरा को सौंपा गया

धरना प्रदर्शन को प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा,विधानसभा प्रभारी गुरूपाल सिंह भल्ला, पूर्व विधायक सक्ती डॉ खिलावन साहू, जिला उपाध्यक्ष कमलेश जांगड़े,मंडल अध्यक्ष संतोष राठौर, प्रेम पटेल, ठाकुर प्रभाष सिंह,भुवन भास्कर यादव,हेतराम देवांगन,उमा राठौर, अन्नपूर्णा राठौर, डॉ राजू यादव,दाऊराम राठौर, नारायण कुर्रे, अभिषेक शर्मा ने संबोधित किया,धरना प्रदर्शन का संचालन मंडल महामंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष दीपक ठाकुर ने किया। धरना प्रदर्शन में वरिष्ठ नेता रमेश सिंघानिया,जय भवानी देवांगन, प्रकाश साहू,लखन चंद्रा,मोहन तोदी,रंजन सिन्हा, महावीर राठौर,कुंज बिहारी राठौर,गेंदराम मनहर, पहलवान दास महंत,नटवर नेताम, गोपाल जोशी, अंकित अग्रवाल, जगन्नाथ बरेठ, जयप्रकाश साहू, योगेंद्र साहू, गोविंदा साहू, गजेंद्र राठौर, राहुल जयसवाल, जालेश्वर कौशिक, अरविंद भार्गव, शत्रुघ्न चंद्रा,छेदी मानिकपुरी, प्रकाश सिंह ठाकुर,भेखराम बरेठ, रंजीत लहरे,प्रेम चौहान, रामानुज राठौर, राकेश अग्रवाल,शंकर महंत,हुलाश राम साहू,मेंगनू भैना, आकाश साहू, कलेश्वर साहू, बसंत सूर्या , गोपाल जोशी, रत्न देवी साहू, पुष्पेंद्री कसेरा, नीरा साहू, सेवती साहू, उषा साहू, मालिक राम साहू, खोकसाय साहू,राज कमल राठौर,लखन नामदेव,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *