मेटलमाइन्स वर्कर्स यूनियन (इंटक) द्वारा सड़क, स्वास्थ्य सेवाओं के उन्नयन सहित स्टील ब्रिज निर्माण हेतु सांसदको दिया गया मांग पत्र

किरंदुल. एनएमडीसी किरंदुल परियोजना एवं कर्मचारियों के हित में सदैव ही कार्य करने वाली श्रम संघ मेटलमाइन्स वर्कर्स यूनियन (इंटक) शाखा किरंदुल के सचिव ए के सिंह द्वारा नगरवासियों, विद्यार्थियों, ग्रामीणों के हितार्थ वार्ड क्र. 03, 04 एवं 08 से वार्ड क्र. 17, 18 के मध्य स्टील ब्रिज का निर्माण शीघ्र करवाने हेतु बस्तर लोकसभा क्षेत्र सांसद दीपक बैज को उनके किरंदुल प्रवास पर मांग पत्र सौंपा गया। विदित हो कि, वार्ड क्र. 01 से 08 एवं वार्ड क्रमांक 17, 18 के नागरिक, स्कूली छात्र-छात्रायें तथा आस-पास के ग्रामीणजन मुख्य बाजार, गजराज कैम्प से रेलवे की ओर आने-जाने वाले लोग प्रायः खतरे की आशंकाओं सहित पटरी को पार करते हैं। कई बार दुर्घटनायें घटित भी हो चुकी है। तत्संदर्भ में एमएमडब्ल्यू यूनियन (इंटक) शाखा किरंदुल द्वारा पूर्व में डिवीजनल रेलवे मैनेजर से पत्राचार किया गया था, जिस पर संज्ञान लेते हुए उनके द्वारा क्षेत्र का निरीक्षण भी करवाया गया था, किंतु आगे का कार्य किसी कारणवश रुका हुआ है, जिसे शीघ्र ही पूर्ण कराने बाबत मांग श्रम संघ द्वारा किया गया।

इसके अलावा किरंदुल से दन्तेवाड़ा के जर्जर सड़क को ठीक करवाने, बस स्टैंड किरंदुल के विस्तारीकरण, किरंदुल के शासकीय 30 बिस्तर अस्पताल को 100 बिस्तर अस्पताल में उन्नयन करते हुए स्टॉफ बढ़ाने, शिक्षोपार्जन हेतु किरंदुल में स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाने हेतु आवश्यक आगामी कार्रवाई करने बाबत मांग किया है। साथ ही साथ दन्तेवाड़ा जिले में एक स्पोर्ट्स अकादमी खोलने की मांग भी की गई है, जिससे स्थानीय खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त हो सके। इस अवसर पर राकेश लाल, राजेन्द्र यादव, प्रशांत ठाकुर, देवनारायण, त्रिलोक बांधे, दिलीप सिंह, टीकमचंद साहू, लोही दास, ब्रजेश मिश्रा, सौरभ पात्रे, धनदीप सिंह उपस्थित थे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *