सरकारी कॉलेज जेठा के ओजोन दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता का परिणाम घोषित

सक्ती- शासकीय क्रान्ति कुमार भारतीय महाविद्यालय सक्ती (सकरेली-बा) में मना़या गया -विश्व ओजोन दिवस,महाविद़्यालय मे 16 सितंबर 2022 को रसायन शास्त्र विभाग द्वारा प्रोफेसर डा.शकुन्तला राज के मार्गदर्शन में विश्व ओजोन दिवस का आयोजन किया गया.इस दौरान छात्र छात्राओं के लिए स्लोगन और चित्रकला प्रतियोगिता रखा गया जिसमें स्लोगन मे प्रथम-सुक्रिता खुंटे,द्वितीय -छाया देवांगन, तीसरा -शिवम कुर्रे तथा चित्रकला में ममता खुंटे -प्रथम,सुक्रिता खुंटे -द्वितीय , प्रिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. प्रो.डा.शकुन्तला राज ने ओजोन की रासायनिक संरचना और उनके महत्व को बताते हुए इससे होने वाली हानिकारक प्रभाव को बताया .साथ ही ए.सी , फ्रिज,के उपयोग को नियन्त्रित करना एवं अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की . इसके बाद प्रो. ऋतु पटेल ने विस्तारपुर्वक ओजोन की संरचना और और उसकी वर्तमान स्थिति को प्रभावशाली तरीके से बताया. उन्होने ओजोन परत को धरती का कवच कहा जो कि हमें सुर्य से निकलने वाली हानिकारक पराबैंगनी किरणों को धरती मे आने से रोकती है जिससे कैंसर, त्वचा रोग होता है. उन्होने बताया कि ओजोन परत का छय वायुमंडल प्रदुषण के कारण हो रहा है अंत मे पर्यावरण स्वच्छता हेतु अपील की,प्रो.डां.पी.आर.कठौतिया ने मान्ट्रियल प्रोटोकाल 1987 के बारे मे बताया कि इस बैठक के अनुसार ओजोन परत को बचाने हेतु उपाय के रूप में पौधारोपड़, ए.सी,.मोटर वाहनों ,उद्योगों से निकलने वाली हानिकारक अपशिष्ट पर ध्यान दिलाया तथा नियन्त्रित उपयोग पर जोर दिया ।.प्रो.डा.यु.एन.कुर्रे ने पर्यावरण प्रदुषण को रोकने की अपील की तथा ग्लोबल वार्मिंग की समस्या को बताया. महाविद्यालय मे आयोजित प्रतियोगिता केे विजेताओं की घोषणा की .छात्रो की ओर से गेश्वरी यादव दीप्ति जगत मोहित ,लता पटेल ने ओजोेन पर अपनी बात कही.
कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रो.सोमेश कुमार घितोड़े (कार्यक्रम अधिकारी एन.एस.एस.) ने बताया कि प्रतियोगी एग्जाम में ओजोन से संबंधित प्रश्न पुछा जाता है जिसमें ओजोन का सुत्र, समताप मंडल, ओजोन की प्रमुख गैसे मीथेन ,कार्बनडाइआक्साइड,कार्बनमोनोआक्साइड, सल्फरडाइआक्साइड आदि के बारे मे बताया एवं छात्रों को नोट्स बनाने की अपील की .दिल्ली मे प्रदुषण रोकने संबंधी सम-विषम फार्मुला के बारे मे बताया .कार्यक्रम मे प्रो.पी.सिदार,प्रो.हेमपुष्पा चन्द्रा,प्रो.ऋतु पटेल,प्रो.महेन्द्र यादव,प्रो.सीमा साहु व छात्र -छात्राएं उपस्थित रहें

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *