बालोद में दंतैल हाथी का कहर, ग्राम मुल्ले के एक ग्रामीण को पैरों से कुचला, हुई मौत, विभाग ने तत्काल 25 हजार की आर्थिक सहायता राशि की प्रदान, विभागीय कार्यवाही के बाद दी जाएगी मुआवजा राशि, DFO बोले…देखें वीडियों

बालोद- जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही हैं। जहां एक बार फिर हाथियों का कहर देखने मिला है। बालोद वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुल्ले में एक दंतैल हाथी ने एक किसान को अपने पैरों से कुचलकर मार डाला है। घटना सोमवार देर शाम 7 बजे की बताई जा रही है। मृतक का नाम रामजी गोड़ (48वर्ष) बताया गया है। घटना उस समय की है जब मृतक कुछ ग्रामीणों के साथ हाथी को देखने खेतो की ओर गया हुआ था। तभी दंतैल हाथी ने उस पर हमला कर दिया और अपने पैरों से कुचलकर मार डाला। घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है। घटना वाली रात ग्रामीणों ने पक्के मकान की छतों पर रात गुजारी हैं। अब आलम यह है कि हाथी के डर की वजह से अब ग्रामीण घर से बाहर निकलने कतरा रहे हैं। घटना के दूसरे दिन मंगलवार की सुबह मृतक का पोस्टमार्टम किया गया। वही डीएफओ आयुष जैन ने बताया कि मृतक के परिजन को वन विभाग द्वारा तत्काल 25 हजार की नगद आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई हैं। साथ ही विभागीय कार्यवाही के बाद मुआवजा राशि का चेक भी सौपा जाएगा। घटना के बाद से विभाग की डबल टीम द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। ग्रामीणों को अलर्ट किया जा रहा है। डीएफओ ने ग्रामीणों से अपील की है कि शाम के बाद खेतो की ओर रुख न करे और हाथी के समीप न जाये। आपको बता दे कि बालोंद जिले में हाथियों के आतंक से ग्रामीण की मौत की यह चौथी घटना है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *