रिसाली निगम क्षेत्र में बारिश के प्रभाव का जायजा लेने निगम आयुक्त आशीष देवांगन बारिश में दौरा किया

उन्होंने अलग अलग वार्डो में बने पानी निकासी के संसाधन को देखा। लचर व्यवस्था को दुरुस्त करने निर्देश भी दिए।
मानसून के आमद होते ही शहर में पिछले 24 घंटे से बारिश हो रही है। निचली बस्ती की नालियां बारिश के पानी से भरने लगी है। पानी निकासी की व्यवस्था ठीक है कि नहीं इसकी पड़ताल करने निगम आयुक्त आशीष देवांगन सोमवार को 3 घंटे से भी अधिक समय तक पॉश कालोनी से लेकर श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों का भ्रमण करते रहे। वे मुख्य नाला की सफाई के बाद स्थिति का आकलन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आयुक्त ने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस बात पर विशेष फोकस करे कि कही भीं पानी जमा न हो। इस दौरान उन्होंने सफाई सुपरवाइजर को अलग से भ्रमण करने कहा। निरीक्षण के दौरान उप अभियंता अखिलेश गुप्ता, उमयंती ठाकुर , गोपाल सिन्हा व जन स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी अधिकारी बृजेंद्र परिहार आदि उपस्थित थे।

आयुक्त ने बुलवाया जेसीबी
निरीक्षण के दौरान आयुक्त कृष्णा टाकीज रोड पहुंचे। हाल ही बने बॉक्स कल्वट का निरीक्षण किया। आयुक्त की नजर बहते आ रही झाड़ी को देख तत्काल बैक होल लोडर बुलवाया और कल्वट के पास आकर फसे झाड़ी को निकलवाया।

मिट्टी का कटाव करे
आयुक्त प्रगति नगर सड़क 15 का निरीक्षण किया। इस दौरान नाला में मिट्टी को जमा देख आयुक्त ने निर्देश दिए कि जहा नाला कि चौड़ाई कम है वहा की जमा मिट्टी बिना देरी किए निकाले।

नाली को लेबल करे
बारिश का जायजा लेने आयुक्त शक्ति विहार भी पहुंचे। उन्होंने इस दौरान ओवर फ्लो पानी निकासी के संसाधन को देखा। उन्होंने नाली में अवरोध बने कंक्रीट को निकालने के निर्देश दिए।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *