चीन में दोबारा तेजी से फैल रहा कोरोना, बन रहे हजारों बेड के अस्थाई हॉस्पिटल

दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से हालात जहां लगभग सुधर गए हैं वहीं चीन में स्थिति तेजी से बिगड़ने लगी है.  पड़ोसी देश पिछले दो सालों में सबसे गंभीर कोविड-19 (Covid-19 In China) प्रकोप का सामना कर रहा है.  तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के चलते अस्थाई हॉस्पिटल बनाए जा रहे हैं | बताया गया कि स्थिति को देखते हुए जिलिन शहर (Covid-19 in Jilin city) में अस्थाई कोविड-19 हॉस्पिटल का निर्माण किया जा रहा है. अनुमान है कि अस्थाई हॉस्पिटल छह दिन में बनकर तैयार हो जाएगा, जिसमें छह हजार बेड की सुविधा होगा. मालूम हो कि देश के उत्तरपूर्वी प्रांत जिलिन में आज सोमवार को लगातार दूसरे दिन एक हजार से ज्यादा नए मामलों की पुष्टि हुई है |

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने एक बयान में बताया कि चीन में पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 के 3,393 नए मामलों की पुष्टि हुई है. बताया गया कि ये आंकड़े पिछड़े एक दिन से करीब दोगुना है. वहीं देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए शंघाई में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. देश में कुछ उत्तर-पूर्वी शहरों में लॉकडाउन लगाया गया है. संक्रमितों में सबसे अधिक मामले में डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) और ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) के हैं | चीन के मुख्य भूभाग पर शेनझेन से लेकर किंगदाओ तक के लोग संक्रमित हो रहे हैं. हालांकि यूरोप या अमेरिका या हांगकांग शहर में आने वाले संक्रमण के मामलों से यह संख्या कहीं कम हैं. हांगकांग में बीते रविवार को कोरोना वायरस के 32,000 मामले आए. सरकार ने संकेत दिया है कि वह समय रहते संक्रमण के प्रसार को रोकने की अपनी सख्त रणनीति कायम रखेगी | शंघाई फुडान विश्वविद्यालय से संबद्ध एक अस्पताल में संक्रामक रोग के प्रमुख विशेषज्ञ झांग वेनहोंग ने सोमवार को कहा कि मुख्य भूभाग में संक्रमण के मामले शुरुआती स्तर में हैं और इनमें ‘अत्यधिक वृद्धि’ देखी जा सकती है. शंघाई में सोमवार को 41 नए मामले आए |

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *