दिल्ली में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार,152 नए मामले के साथ सक्रिय मरीजों की संख्या हुई 436

दिल्ली में कोरोना संक्रमण(Corona Virus) के मामलों में एक बार फिर वृद्धि हो रही है. पिछले 24 घंटों में राजधानी में 152 नए संक्रमित पाए गए हैं, जिससे सक्रिय मरीजों की संख्या 436 हो गई है. इस दौरान 91 मरीज संक्रमण से ठीक होकर स्वस्थ भी हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले दो दिनों में कोविड-19 से संबंधित दो मौतें भी हुई हैं. इनमें एक 60 वर्षीय महिला शामिल हैं, जो आंतों की रुकावट के इलाज के लिए भर्ती थीं और उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. दूसरी मौत 71 वर्षीय पुरुष की हुई, जो निमोनिया से ग्रसित थे और अस्पताल में भर्ती थे. दोनों मामलों में कोविड संक्रमण एक सहायक कारक के रूप में सामने आया है.

देशभर में कोरोना के मामलों में वृद्धि हो रही है. भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,758 तक पहुँच गई है, जिसमें केरल में 1,400, महाराष्ट्र में 485 और दिल्ली में 436 सक्रिय मामले शामिल हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि अधिकांश संक्रमण हल्के लक्षणों वाले हैं और अधिकतर मरीज होम आइसोलेशन में ठीक हो रहे हैं. हालांकि, वरिष्ठ नागरिकों और पहले से बीमार व्यक्तियों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.

देश में कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले सभी मरीज पहले से गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे. ये मरीज अन्य बीमारियों के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे, जहां उनकी कोरोना जांच की गई और संक्रमण की पुष्टि हुई. इनमें से अधिकांश बुजुर्ग थे. पिछले सप्ताह में जिन मरीजों की मृत्यु हुई, उनमें से कोई भी ऐसा नहीं था जो दूसरी गंभीर बीमारियों से मुक्त था.

किस राज्‍य में कितने मामले

पिछले नौ दिनों में देश में कोरोना के मामलों में 1300 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि पिछले 48 घंटों में 21 लोगों की मौत हुई है. वर्तमान में देश में 3783 सक्रिय मामले हैं, जिसमें बेंगलुरु में तीनों डोज लेने वाले एक मरीज की भी मृत्यु हुई है, जो कि एक चिंताजनक स्थिति है. केरल में कोविड-19 के सबसे अधिक सक्रिय मामले हैं, जहां 1400 मरीज हैं और रविवार तक 64 नए मामले सामने आए थे. इसके बाद महाराष्ट्र का स्थान है, जहां रविवार तक सक्रिय मामलों की संख्या 485 थी, जिसमें 1 जून को 18 नए मामले जोड़े गए. दिल्ली में भी रविवार सुबह 8 बजे तक कोविड के सक्रिय मामले 436 थे, जिसमें 1 जून को 61 नए मामले आए.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *