रायपुर। स्वास्थ्य विभाग ने अपनी गलतियों पर सुधार किया है. अब संविदा अनुबंधित डॉक्टरों को 52150 रुपए की जगह 69,850 रुपए मिलेगा. वहीं संविदा पर नियुक्त चिकित्सक कैलेंडर वर्ष में 30 दिन का आकस्मिक अवकाश ले सकते हैं. साथ ही तीन ऐच्छिक अवकाश की पात्रता होगी.
CGDF के अध्यक्ष डॉक्टर हीरा सिंह ने कहा, अनुबंधित डॉक्टरों को बड़ी राहत मिली है. लल्लूराम डॉट कॉम ने हमारी समस्या को प्रमुखता से उठाया था. इस पर संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी गलतियों पर सुधार किया है.
बता दें कि United Doctors Front Association ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा था. एसोशिएशन ने आरोप लगाया था कि नियम विरूद्ध नीट PG में एम्स रायपुर के MBBS पास आउट लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है, इस पर रोक लगाई जाए. बॉन्डेड डॉक्टर्स बैच 2018 में लगभग 535 डॉक्टर है. जिनका मूल वेतन (69850) से 14850 रुपये कम है यानि 55000 रुपए मिलता है (एक लिपिकीय त्रुटि के कारण). उनका वेतन विसंगति दूर हो, उन्हें सन् 2023 का बढ़ा हुआ वेतन (69850) दिया जाए. रेगुलर, परमानेंट चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सक जो एमडी, MS, DM, MCh में तृतीय वर्ष में जो बिना वेतन के कार्य कर रहे हैं, उनका अध्ययन अवकाश 2 वर्ष से बढ़ाकर 3 वर्ष का सवैतनिक अवकाश किया जाये, ताकि उनको अंतिम वर्ष में भी सैलरी मिल सके. PG रेसिडेंट, जो 24/36 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं, उन्हें 24 घंटे ड्यूटी के बाद अवकाश मिले और हफ्ते में एक दिन का अवकाश दिया जाए.