राजनांदगांव में कांग्रेस नेताओं ने फूंका नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का पुतला

राजनांदगांव। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के सुपुत्र पर अनुसूचित जनजाति की महिला द्वारा बलात्कार का आरोप लगने के बाद राजनीतिक रूप से उनका कांग्रेस ने बड़ा प्रतिरोध किया है। शनिवार को शहर के मानव मंदिर चौक में शहर अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा के नेतृत्व में चंदेल का पुतला फूंकते हुए आरोपों की जांच होने तक तत्काल नेता प्रतिपक्ष का पद छोडऩे की मांग की है। वहीं कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भाजपा नेता के बेटे पर लगे आरोपों पर संज्ञान लेते कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

बेटे के खिलाफ रेप केस दर्ज होने के बाद नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल कांग्रेस के निशाने पर है। शहर अध्यक्ष छाबड़ा ने आरोप लगाया कि भाजपा एक ओर बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ अभियान के जरिये महिला, युवती और बेटियों की हिमायती बनने की कोशिश कर रही है। वहीं उनके ही पार्टी के नेता के बेटे ने एक शर्मनाक घटना को अंजाम देते अनुचूजित जाति महिला की अस्मिता को ठेस पहुंचाया है।

छाबड़ा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में ऐसे घटनाओं को लेकर कांगे्रस हमेशा विरोध करेगी। भाजपा द्वारा इस मामले में चुप्पी साध ली गई है। जिससे यह प्रतीत होता है कि भाजपा का हर अभियान दोहरे रवैये से ग्रसित होता है। स्थानीय मानव मंदिर चौक में चंदेल का पुतला फूंकते कांग्रेसी नेताओं ने जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मामले में पीडि़त महिला को न्याय दिलाने प्रतिबद्धता जाहिर की है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *