शक्ति की कांग्रेस नेत्री अलका जायसवाल बनाई गई प्रदेश महिला कांग्रेस की जांजगीर-चांपा लोकसभा प्रभारी

अलका ने कहा-पार्टी ने जिस विश्वास के साथ दिया है दायित्व, करूंगी पूरी निष्ठा से कार्य

सक्ति– अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष डिसूजा जी के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्रीमती फूलों देवी नेताम ने छत्तीसगढ़ प्रदेश में महिला कांग्रेस के अंतर्गत प्रत्येक लोकसभा क्षेत्रों में प्रभारियों की नियुक्ति की है,इसी श्रृंखला में जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र हेतु शक्ति की वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री,एडवोकेट एवं नोटरी ऑफिसर सुश्री अलका जायसवाल को प्रभारी नियुक्त किया गया है, तथा सुश्री अलका जायसवाल विगत दो दशकों से महिला कांग्रेस के विभिन्न ब्लॉक, जिला तथा प्रदेश स्तरीय पदों पर सक्रियता से कार्य कर रही हैं, एवं सुश्री अलका जयसवाल ने अपनी इस नियुक्ति पर शक्ति विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा है कि उनके आशीर्वाद एवं उनके निरंतर सहयोग से ही आज भी इस मुकाम पर पहुंच पाई हैं

तथा आने वाले समय में वे पूरी निष्ठा एवं तत्परता के साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस द्वारा दी गई इस जिम्मेदारी को निभाएंगी, साथ ही कांग्रेस के सभी वरिष्ठ जनों एवं महिला सदस्यों के सहयोग से एवं शक्ति विधानसभा क्षेत्र के भी सभी कांग्रेस जनों के सहयोग से वे अपने कार्य को बखूबी करेगी, सुश्री अलका जायसवाल ने कहा कि वर्तमान समय में छत्तीसगढ़ प्रदेश में भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार जन कल्याण के काम कर रही है, तथा आने वाले दिनों में भी 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार ऐतिहासिक सीटों के साथ पुनः राज्य में अपनी सरकार बनाएगी एवं देश में सोनिया जी एवं राहुल जी के नेतृत्व में हम सभी कांग्रेस जन एकजुट होकर हमारे इस संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में कार्य करेंगे

साथ ही अलका जायसवाल ने कहा कि आज पूरे देश में बढ़ रही बेतहाशा महंगाई से जनता की कमर टूट चुकी है, तथा बेरोजगार जहां बेरोजगारी से तंग आ चुके हैं, वहीं भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, एवं आने वाले समय में केंद्र सरकार की इस अव्यवस्था को देखते हुए कांग्रेस पार्टी पुरजोर तरीके से विरोध करेगी,एवम हम सभी कांग्रेस जन लोकसभा के चुनाव में भी मेहनत कर सत्ता में लौटेंगे

सुश्री अलका जायसवाल को जांजगीर-चांपा लोकसभा प्रभारी बनाने पर कांग्रेस नेताओं एवं महिला सदस्यों ने भी उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *