प्रसव में लापरवाही का आरोप कलेक्टर से शिकायत 

कुम्हारी। गर्भवती वर्षा मानिकपुरी पति रोशन मानिकपुरी निवासी वार्ड 04 महामाया के परिजनों ने प्रसव में लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया। गर्भवती वर्षा मानिकपुरी कुम्हारी को प्रसव पीड़ा के दौरान दिनांक 15:09:2022 दिन गुरुवार को प्रातः 7.30 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुम्हारी में भर्ती कराया गया। लेकिन स्वास्थ्य केन्द्र के स्टॉफ के द्वारा पीडिता को उपचार करने के बजाय अभद्र तरीके से बात किया गया और पूछे जाने पर स्टॉफ के द्वारा प्रयास किया जा रहा है ऐसा बोला जा रहा था और समय पर डॉक्टर भी उपलब्ध नहीं थे। गर्भवती महिला की हालत नाजुक होती चली गई जिससे प्रसूता और गर्भस्थ शिशु की हालत और भी गंभीर हो गई। उसके बाद 5 घंटे तक उनके द्वारा उपचार किये जाने के बाद भी हालत बिगड़ते देख मरीज को शास. जिला हॉस्पिटल ले जाओ कह कर रिफर किया गया इस बात की पुष्टि मितानिन राधिका पटेल जो वार्ड क्रमांक 3, 4 की प्रभारी है ने भी की। लेकिन प्रसूता की हालत बहुत ही नाजुक थी इसलिये पास के ही निजी अस्पताल कुम्हारी में भर्ती किया गया। वहां डॉक्टरों व स्टाफ ने हालत को देखते ही इलाज प्रारंभ कर बच्चे का नार्मल डिलीवरी कराया गया, लेकिन डिलीवरी के पश्चात डॉक्टर ने बताया कि उपचार में देरी के कारण शिशु मृत पैदा हुआ है। सब स्वास्थ्य केन्द्र कुम्हारी के स्टॉफ की अनुपस्थिति के कारण हुआ है। कुम्हारी स्वास्थ्य केन्द्र में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले भी ऐसा केस हो चुका है।
वर्जन –
स्वास्थ्य केंद्र में सप्ताह में 1 दिन गुरुवार को कुम्हारी तथा शेष अन्य दिनों में धमधा एवं सुपेला में एनिस्थीसिया एक्सपर्ट की ड्यूटी रहने के कारण ही स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑपरेशन कार्य के लिए सुविधाओं का सामना करना पड़ता है। प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुम्हारी डॉक्टर टी. मिश्रा वर्जन।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराए गए प्रसूता की हालत ठीक थी किंतु समय के अंतराल में स्थिति पर सुधार ना पाए जाने पर शासकीय जिला अस्पताल ले जाने के लिए प्रसूता के परिजनों से कहा गया ताकि प्रसव आसानी से हो सके किंतु निजी अस्पताल में परिजनों ने ले जाने की बात कही।
डा. अनुपमा कंवर,
महिला रोग, प्रसूति विशेषज्ञ
वर्जन – प्रसूता के परिजनों द्वारा आरोप लगाया गया है कि इलाज में लापरवाही बरती गई इस बात को लेकर परिजनों द्वारा एक लिखित आवेदन शिकायत पत्र कलेक्टर के नाम मुझे सौंपा गया है, हमने इसे संज्ञान में लेकर निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *