शक्ति शहर में 23 अप्रैल को होगा हास्य सम्राट जादूगर हैरी का शो

सांस्कृतिक, अध्यात्मिक एवम मनोरंजन का अनूठा संगम जतिन द मैजिशियन कार्यक्रम

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने किया है आयोजन

सकती-प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शक्ति कुंज सक्ती के तत्वाधान में आगामी 23 अप्रैल 2023 को शाम 6:00 बजे जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय परिसर में जतिन द मैजिशियन एवं हास्य सम्राट जादूगर हैरी का मनोरंजन से भरपूर पारिवारिक सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया है, इंडिया, एशिया और वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर हृदय सम्राट जादूगर हैरी एवं एशिया का सबसे छोटा जादूगर 10 वर्ष जतिन द मैजिशियन का कार्यक्रम शाम 6:00 बजे से सकती के जेएलएन डी महाविद्यालय परिसर में रखा गया है, जिसमें सभी भाई बहनों के लिए प्रवेश निशुल्क है, इस संबंध मे ब्रह्माकुमारीज केंद्र सक्ती की संचालिका बी के तुलसी ने बताया कि माउंट आबू मुख्यालय के सानिध्य में जादूगर हैरी के द्वारा अध्यात्मिक संदेश के साथ शुद्ध परिवारिक जादू एवं मनोरंजन छत्तीसगढ़ में आयोजित किया जा रहा है, जिसके प्रथम चरण में रायगढ़ एवं जशपुर जिले के विभिन्न स्थानों में प्रदर्शन रखा गया था जहां लोगों से अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है, फलस्वरूप सक्ती जिला आगमन के साथ प्रथम दिवस पर जैजैपुर के संस्कार स्कूल प्रांगण में 22 अप्रैल को शाम 6:00 बजे कार्यक्रम आयोजित किया गया है, तो वहीं दूसरे दिवस 23 अप्रैल को शाम 6:00 बजे महाविद्यालय परिसर में जतिन का मैजिशियन का आयोजन रखा गया है,जिसमें भाई बहनों से आग्रह किया गया है कि जादू के साथ-साथ अध्यात्मिक संदेश का लाभ उठाकर अपने जीवन में सुख एवं समृद्धि का मार्ग अपनाएं

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *