कलेक्टर ने ली सक्ती शहर विकास हेतु बैठक-लम्बित निर्माण कार्य शीघ्र पूरा किया जावे-कलेक्टर

सक्ती– नवीन जिला सकती के मुख्यालय जेठा में कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने नगर पालिका परिषद सकती की अध्यक्ष सुषमा जायसवाल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सौरभ तिवारी सहित सभी वार्डो के पार्षद एल्डरमैन के साथ नगर के विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्यों को लेकर समुचित विकास के कलेक्टर ने मुख्यालय के सभागार में बैठक आयोजित कर प्रत्येक वार्ड के विकास कार्यों के बारे में जाना तथा नए कार्यों के बारे में पार्षदों से जाना,बैठक में कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना ने कहा कि लम्बित निर्माण कार्य शीघ्र पूरा किया जावे एव नए कार्यो तथा विभिन्न तालाबों का सौन्दर्यीकरण के लिए नगर पालिका परिषद को कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करने की निर्देश दिए|

कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने कहा कि नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाना है, इसके लिए हम सबकी भागीदारी आवश्यक है इसलिए हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम जो आवश्यक कार्य है उसे पहले पूरा करें बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल,विधायक प्रतिनिधि आनंद अग्रवाल, पार्षद चांदनी सहिस, रामसंजीवन देवांगन, गजेंद्र यादव, घनश्याम जायसवाल, रिकी सेवक, गजाधर यादव नान्हू भाचा, निशा महबूब खान, नगर पालिका में प्रतिपक्ष के नेता धनंजय नामदेव, गोविंदा निराला, एल्डरमैन घनश्याम देवांगन, लव सोनी, गोविंद देवांगन, हाजरा बेगम, कमत डेंसिल, सूरज, अनिल राठौर, परमानंद देवांगन, शहर कॉग्रेस अध्यक्ष त्रिलोकचन्द्र जायसवाल, सहित नगर पालिका के उपयंत्री शैलेन्द्र पटेल, स्वाति दुबे, शयन शुक्ला,मो. इब्राहिम खान सहित नगर पालिका परिषद सक्ती के विधिक सलाहकार अधिवक्ता गिरधर जायसवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *