कलेक्टर शर्मा ने आंगनबाड़ी केन्द्र सिकोसा का किया निरीक्षण, बच्चों के लिए लगाए गए नल से पानी नहीं आने और समुचित साफ-सफाई नहीं होने पर की नाराजगी जाहिर, परियोजना अधिकारी कोे कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

बालोद– कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने गुण्डरदेही विकासखंड के ग्राम सिकोसा में आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अंतर्गत गर्भवती एवं शिशुवती माताओ को प्रदान की जाने वाली पौष्टिक भोजन के संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर शर्मा ने आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चो से बातचीत कर उनका हालचाल पूछा। उन्होंने बच्चों को कविता सुनाने को कहा। कलेक्टर के कहने पर 03 वर्ष की नन्ही बच्ची नव्या ने निर्भीक होकर कविता सुनाया। नन्ही नव्या के सुमधुर कविता सुनकर कलेक्टर शर्मा बहुत ही अभिभूत हुए। उन्होंने बच्ची की कविता पाठ पर प्रसन्नता व्यक्त की एवं उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। शर्मा ने बच्चों से खिलौनों के नाम एवं रंग भी पूछा। इस दौरान कलेक्टर ने सभी बच्चों को चाॅकलेट भी प्रदान किया। कलेक्टर शर्मा ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चो को प्रदान की जाने वाली भोजन तथा शिक्षा आदि के अलावा कुपोषित बच्चों को सुपोषण की श्रेणी में लाने हेतु किए जा रहे उपायो के संबंध में भी जानकारी ली । इस दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजी, वजन पंजी, सुपोषण आहार पंजी आदि का भी अवलोकन किया। उन्होंने बच्चों के लिए लगाए गए नल से पानी नहीं आने एवं समुचित साफ-सफाई नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की। इसके लिए उन्होंने परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कोे कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, एसडीएम रश्मि वर्मा, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अश्वन पुसाम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *