कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम आम लोगों के लिए हो रहा अत्यंत लाभप्रद सिद्ध, कुलदीप शर्मा के निर्देश पर कृत्रिम पैर मिलने से फिर से चलने-फिरने लगी है दिव्यांग शांति, जगी सुखद भविष्य की आस, कलेक्टर को कहा थैंक्यू…. देखें वीडियों-

बालोद- कलेक्टर कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार जिला प्रशासन बालोद द्वारा आम जनता की माॅगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु प्रत्येक मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की जाने वाली कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम आम लोगों के लिए अत्यंत लाभप्रद सिद्ध हो रहा है। इसी क्रम में जिले के गुरूर विकासखण्ड के ग्राम कंवर निवासी दिव्यांग शांति बाई के लिए कलेक्टर जनदर्शन उनके समस्याओं के निराकरण के लिए बहुत बड़ा सहारा साबित हुआ। कलेक्टर जनदर्शन के माध्यम से कलेक्टर के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग द्वारा मिले कृत्रिम पैर के सहारे से दूर्घटना के पश्चात् दोबारा अपने पैरों पर चलना-फिरना दिव्यांग शांति बाई के लिए नया जीवनदान एवं किसी बड़े सपने के साकार होने जैसा है। गरीबी में गुजर बसर करने वाले शांति बाई के लिए अपने गाॅव के निर्माणाधीन नाली में गिरने के फलस्वरूप पैर खराब होने के पश्चात् कृत्रिम पैर के सहारे दोबारा अपने पैर पर चलना वास्तव में अकल्पनीय था। कलेक्टर कुलदीप शर्मा के संवेदनशील पहल के फलस्वरूप मिले कृत्रिम पैर को शांति बाई ने अपने लिए नया जीवनदान बताते हुए इसके लिए जिला प्रशासन एवं कलेक्टर कुलदीप शर्मा को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित निःशक्त पुनर्वास केन्द्र द्वारा प्रदान किए गए इस कृत्रिम पैर के सहारे दोबारा चलने फिरने के कारण उसे अपने सुखद भविष्य की आस जगने लगी है।

कलेक्टर ने कृत्रिम पैर का निर्माण कराने एवं अन्य मदद उपलब्ध कराने के दिए थे निर्देश-
उल्लेखनीय है कि अपने गाॅव के नाली में गिरने के कारण अपने पैर गंवा चुकी दिव्यांग महिला  शांति बाई बारले ट्रायसायकल एवं अन्य मदद की मांग लेकर मंगलवार 22 नवम्बर को आयोजित कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में कलेक्टर कुलदीप शर्मा से मुलाकात करने पहुॅचे थे। कलेक्टर शर्मा ने अत्यंत संवेदनशीलता एवं आत्मीयता के साथ दिव्यांग शांति बाई से मुलाकात कर उनके समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मौके पर उपस्थित समाज कल्याण विभाग के उप संचालक को तलब कर जिला मुख्यालय बालोद स्थित निःशक्त पुनर्वास केन्द्र से शांति बाई के लिए कृत्रिम पैर का निर्माण कराने एवं अन्य मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। कलेक्टर के निर्देश पर शांति बाई को समाज कल्याण विभाग द्वारा 2 दिसम्बर को कृत्रिम पैर प्रदान किया गया। इसके साथ ही जिला निःशक्त पुनर्वास केन्द्र के चिकित्सकों द्वारा दिव्यांग शांति बाई को चलने फिरने का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। कृत्रिम पैर के सहारे से दोबारा चलने फिरने के कारण शांति बाई के चेहरे पर खुशी एवं संतोष के भाव साफ नजर आ रहा है। कलेक्टर के निर्देश पर उप संचालक समाज कल्याण विभाग के द्वारा दिव्यांग शांति बाई को कृत्रिम पैर के साथ वाॅकर एवं जूता भी प्रदान किया गया है। इसके अलावा समाज कल्याण विभाग के द्वारा उनके अन्य समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु प्रयास भी किए जा रहे हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *