सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी. और उन्होंने ट्वीट कर लिखा – माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिवस पर बधाई एवं शुभकामनाएँ। आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूँ। @narendramodi राज्यपाल ने किया ट्वीट – भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिवस की अनंत बधाई एवं शुभकामनाएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है. पीएम मोदी 72 साल के हो गए हैं. अक्सर लोग जानना चाहते हैं कि पीएम मोदी के पास क्या-क्या है? कहां-कहां उनका घर है, कुल कितनी संपत्ति है, वो कहां निवेश करते हैं. पिछले दिनों प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO Office) ने इस बारे में पूरी दी है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कुल 2.23 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं.

यह जानकारी पीएमओ कार्यालय (PMO Office) की ओर से साझा की गई है. इसके मुताबिक, मोदी की दी संपत्ति में एक साल के भीतर 26 लाख रुपये का इजाफा हुआ है. पीएमओ के अनुसार, 2.23 करोड़ रुपये में से अधिकांश बैंक खातों (Bank Accounts) में जमा राशि है.

पीएम मोदी की संपत्ति से जुड़ी ताजा जानकारी में सामने आया है कि उनके पास कोई भी अचल संपत्ति (Immovable Assets) नहीं है. दरअसल, उन्होंने गांधीनगर में अपने हिस्से की जमीन दान में दे दी थी.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *