बजट में सीएम ने की घोषणा, डायल 112 की सुविधा अब सभी जिलों में, 150 से अधिक गाड़ियाें की होगी खरीदी

RAIPUR; राज्य के सभी जिलों में डायल-112 की सुविधा शुरू हो जाएगी। इसके लिए लगभग 150 से अधिक नई गाड़ियों की खरीदी की जाएगी। कंट्रोल रूम में काल टेकर की संख्या 50 हो जाएंगी। इसके लिए नई भर्तियां भी की जाएंगी।

डायल-112 के लिए बजट में 33 करोड़ का प्राविधान किया गया है। एक ही नंबर पर पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की आपातकालीन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दो साल पहले डायल-112 की शुरुआत की गई थी।
11 जिलों से इसकी शुरुआत हुई थी, जिसमें रायपुर के साथ-साथ ज्यादातर मैदानी इलाके शामिल हैं। इन जिलों में बेहतर काम के बाद प्रदेशभर में यह सुविधा शुरू करने की मांग थी। इस संबंध में राज्य शासन को प्रस्ताव दिया गया था।
हाल में जब किसानों की आत्महत्या और रकबे में कटौती व गिरदावरी में गड़बड़ी के मामले आए, तब राज्य शासन ने किसानों की समस्याओं का हल निकालने के लिए डायल-112 की मदद ली है। इसके बाद यह सुविधा प्रदेशभर में शुरू करने की रूपरेखा बनाई गई।
इन जिलों से हुई थी शुरुआत:
– रायपुर, महासमुंद, दुर्ग, राजनांदगांव, कबीरधाम, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा, जगदलपुर शहर।
अब नए जिलों के लिए आया प्रस्ताव
बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, बालोद, बेमेतरा, मुंगेली, गौरेला पेंड्रा मरवाही, कांकेर, सूरजपुर, कोरिया, जशपुर सहित अन्य। इन जिलों के कंट्रोल रूम नारायणपुर, कोंडागांव, बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा।
शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *