CISF ने किया डीजल तस्करी को नाकाम, वाहन छोड़कर भागे बदमाश

कोरबा। कोयलांचल क्षेत्र में अब चोरों का हौसला इतना बुलंद है कि तस्कर अब गाड़ी में पीली बत्ती लगाकर डीजल तस्करी कर रहे हैं. बीती रात ऐसा ही एक मामला दीपका कोयला खदान में सामने आया है. सुरक्षाकर्मियों ने रात में गश्त के दौरान डीजल चोरी करते एक गाड़ी को पकड़ा. इस गाड़ी में पीली बत्ती लगी हुई थी. सुरक्षाकर्मियों के अनुसार, बीती रात एसईसीएल की दीपका खदान में तैनात सीआईएसएफ और क्यूआरटी टीम गश्त पर थी, इस दौरान जवानों को देख एक गाड़ी खदान से लगे श्रमिक चौक पर बैरियर तोड़कर भागने लगी.

सुरक्षाबलों ने काफी दूर तक इस गाड़ी का पीछा किया. बेरियर तोड़ने के बाद गाड़ी में कुछ खराबी आई. सुरक्षाकर्मियों को आता देख डीजल चोर गिरोह के तस्कर गाड़ी छोड़कर भाग गए. सुरक्षाकर्मियों ने देखा गाड़ी में पीली बत्ती लगी हुई थी और उसमें काफी संख्या में जेरीकेन रखे हुए थे, जिसमें डीजल भरा हुआ था. खदान क्षेत्र से डीजल की चोरी होना कोई नई बात नहीं है. लेकिन ताजा मामले में कार में पीली बत्ती लगाकर डीजल चोरी को अंजाम दिया जा रहा था. इस वाकये ने सुरक्षा बलों के कान खड़े कर दिए हैं. गाड़ी को अंदर जाने की परमिशन कैसे मिली, इस संबंध में जांच की जा रही है.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *