मुख्यमंत्री के सलाहकार ने साइबर थाने में की शिकायत, उनके नाम से FB में पैसे मांगने का मामला

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ठगों के खिलाफ लगातार पुलिस की कार्रवाई जारी है, फिर भी शातिर ठग लोगों से ठगी करने नए-नए तरीके अपना रहे. अब फेसबुक एकाउंट का क्लोन बनाकर लोगों से ठगी करने का मामला सामने आया है. शातिर ठग ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मीडिया सलाहकार पंजक झा Pankaj Jha के सोशल मीडिया एकाउंट फेसबुक Facebook का क्लोन बनाया है और लोगों से ठगी करने मैसेज कर रहा है. इस मामले की शिकायत पंकज झा ने साइबर थाने की है. उन्होंने ऐसे लोगों से सावधान रहने की अपील की है.

बता दें कि मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा के फेसबुक एकाउंट का क्लोन बनाकर आरोपी लोगों को ठगी का शिकार बना रहा. आरोपी रायपुर के एक व्यक्ति को मैसेज कर नंबर मंगा और फिर मैसेज किया है कि सीआरपीएफ कैंप से मेरा एक दोस्त आशीष कुमार आपको कॉल करेगा, मैं आपका नंबर उसे भेज दे देता हूं. वह सीआरपीएफ अधिकारी हैं, उनका ट्रांसफर हो गया है. वह अपने घरेलू फर्नीचर का सामान सेकेंड हैंड बेच रहे हैं, सभी वस्तुएं अच्छी है और कीमत बहुत सस्ती है. आप चाहें तो ले सकते हैं. इसकी शिकायत साइबर थाने में कर दी गई है.

मुख्यमंत्री के सलाहकार ने साइबर थाने में की शिकायत, उनके नाम से FB में पैसे मांगने का मामला

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *