छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल दन्तेवाड़ा के फिर जिलाध्यक्ष बने – बिप्लव मल्लिक

उनके अच्छे कार्यों के लिए कांग्रेस आलाकमान ने विप्लव पर तीसरी बात जताया फिर भरोसा

किरंदुल दंतेवाड़ा – छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के आदेशानुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण कुमार जैन ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी जिलों के नव नियुक्ति जिलाअध्यक्षों की नियुक्ति की है जिसके तहत उनके अच्छे कार्यों के लिए फिर से तीसरी बार दंतेवाड़ा जिले स्पोर्ट्स सेल के जिलाध्यक्ष विप्लव मल्लिक को बनाया गया दंतेवाड़ा जिले के स्थानीय विधायक देवती महेंद्र कर्मा एवं जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह गौतम ने एक बार फिर बिप्लव पर भरोसा जताया विप्लव शहीद महेंद्र कर्मा के करीबी माने जाते थे वर्तमान में क्षेत्रीय विधायक कर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा छत्तीसगढ़ औषधि बोर्ड उपाध्यक्ष छविंद्र कर्मा के बेहद करीबियों में आते हैं पार्टी के प्रति उनकी इमानदारी एवं सक्रियता उनके कार्यशैली को देखते हुए पार्टी आलाकमान ने उन्हें स्पोर्ट्स सेल का तीसरी बार जिला अध्यक्ष बनाकर इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है विप्लव मल्लिक के द्वारा पिछले वर्ष ही दंतेवाड़ा जिले के अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तरीय पांच सौ खिलाड़ियों का सम्मान सांसद एवं विधायक के हाथों किया गया था छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश पर कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष से लेकर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसके तहत कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के प्रदेश अध्यक्ष ने सभी नवनियुक्त जिला अध्यक्षों की नियुक्ति किया गया दंतेवाड़ा जिले के स्पोर्ट्स सेल के जिलाअध्यक्ष विप्लव मल्लिक शतरंज के खेल में ब्लॉक ,जिला स्तर, चतुर्थ छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय पर कई पुरस्कार जीत चुके हैं 2004 में दंतेवाड़ा जिला शतरंज प्रतियोगिता में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुके हैं और बिप्लव शतरंज के खेल में नेशनल खेलने के लिए ग्वालियर भी जा चुके हैं स्पोर्ट्स सेल के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष विप्लव ने बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दिया है इस जिम्मेदारी को निभाते हुए संगठन के सभी वर्गों को समाहित कर एक पखवारे में जिला कार्यकारिणी की सूची प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रस्तुत करूंगा साथ ही हमारे नेता राहुल गांधी की मंशा अनुरूप कांग्रेस पार्टी की नीति रीती एवं सिद्धांतों का पालन करते हुए खेलकूद से जुड़े युवाओं के सर्वागीण विकास के लिए तत्परता पूर्ण कार्य करने व यहाँ की गतिविधियों से प्रदेश कार्यालय को अवगत कराऊंगा दंतेवाड़ा जिले के खिलाड़ियों की हरसंभव मदद कर शासन की योजनाओं को उन तक पहुंचाऊंगा जिस से दंतेवाड़ा जिले के साथ छत्तीसगढ़ का नाम हमारे यहां के खिलाड़ी देश विदेश में कर सके
मैं हमारे प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम स्पोर्ट्स सेल प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन हमारी विधायक देवती महेंद्र कर्मा ,जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह गौतम , जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा, छत्तीसगढ़ औषधि बोर्ड के उपाध्यक्ष छविंद्र कर्मा ,जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष ए के सिंग, इंटक यूनियन महासचिव आशीष यादव, सभी का तहे दिल से आभारी हूं एवं उनके उम्मीदों पर पूरे निष्ठा से पार्टी के प्रति कार्य करूंगा।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *