अपराध गढ़ बन गया है छत्तीसगढ़ : रमन सिंह

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने राज्य स्थापना दिवस पर सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी है। डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि, पृथसक राज्य बनने के बाद छत्तीसगढ़ ने विकास के नए आयाम छुए हैं। इस विकास का श्रेय उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटाल बिहारी बाजपेयी को समर्पित किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की यात्रा का यह तीसरा खंड है जिसमें छत्तीसगढ़, अपराधगढ़ बन गया है।

दरअसल आज छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना दिवस के अवसर पर पूर्व सीएम डा. रमन सिंह ने प्रदेश की जनता को बधाई देते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ ने विकास के नए आयाम छुए हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस विकास को मैं छत्तीसगढ़ के निर्माता पूर्व पीएम अटल जी को समर्पित करता हूं। राज्य के इस यात्रा को तीन खण्ड में बांटा जा सकता है। 2003 से 2018 और अभी इस यात्रा का तीसरा खण्ड चल रहा है।

उन्होंने राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की यात्रा के इस तीसरे खंड में आज छत्तीसगढ़, अपराध गढ़ बन गया है। आज छत्तीसगढ़ ईडी और सीडी में उलझा हुआ है। ऐसे में सरकार को पद में बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है। छत्तीसगढ़ में सिर्फ नारे की सरकार चल रही है। गौठानो में भी किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है। यहां तक की गौठानों में मवेशियों के लिए चारा-पानी और बाउंड्री वाल तक नहीं है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *