छत्तीसगढ़ : कोरोना के 3218 नए केस, रायपुर में 1050 मरीज,राज्य में 15.81 फीसद पहुंचा पाजिटिविटी दर

रायपुर। राज्य में कोरोना से 10 लोगों की मौत हुई है। 3318 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। बुधवार को 20 हज़ार सैंपल जांच के साथ पाजिटिविटी दर 15.81 फीसद रहा। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक रायपुर में सर्वाधिक 1050 संक्रमित, दुर्ग में 413, बिलासपुर में 166, राजनांदगांव में 133, धमतरी में 118, कोरबा में 124 समेत अन्य जिलों में मामले सामने आए हैं। प्रदेश वर्तमान में 29180 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।

सहायता के लिए 24 कंट्रोल रुम

जिला प्रशासन द्वारा कोरोना प्रभावितों की सहायता के लिए 24 कंट्रोल रूम का संचालन किया जा रहा है। यहां नियुक्त डाक्टर, काउंसलर व कर्मचारियों की टीम इस कंट्रोल रूम के जरिए 24 घंटे मरीजों की सहायता में जुटी हुई है। कोरोना संक्रमित मरीजों को होम मानिटरिंग में चिकित्सकीय सहायता सुलभ कराने के लिए होम मानिटरिंग के छह फोन नंबर 7566100283, 7566100284, 7566100285, 7880100313, 7880100314, 7880100315 नंबर के जरिए सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। इन दूरभाष नंबरों पर संपर्क कर मरीज और उनके स्वजन होम मानिटरिंग संबधी हर तरह से सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

प्रदेश में अब तक कुल 3.43 करोड़ अधिक लोगों को लगे कोरोनारोधी टीके

राज्य में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 18 वर्ष से अधिक की 70 प्रतिशत आबादी को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। प्रदेश में अब तक इस आयु वर्ग के एक करोड़ 37 लाख 16 हजार 317 लोगों को कोरोनारोधी टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है। राज्य में 18 वर्ष से अधिक के 99 प्रतिशत और 15 से 18 वर्ष की 57 प्रतिशत जनसंख्या को पहला टीका लग चुका है। यहां 18 वर्ष से अधिक के एक करोड़ 94 लाख 50 हजार 785 नागरिकों और 15 से 18 वर्ष के नौ लाख 34 हजार 216 किशोरों को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगाया जा चुका है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *