भोपाल में कोरोना के 2049 नए मरीज मिले, 27 फीसद रही संक्रमण दर

भोपाल। भोपाल में बुधवार को कोरोना के 30 मरीजों के सैंपल में ओमिक्रोन वैरिएंट की पुष्टि हुई है। अभी तक भोपाल से भेजे गए सिर्फ एक सैंपल में ही इस वैरिएंट की पुष्टि हुई थी। यूएसए से आई कोलार की एक महिला के सैंपल में यह वैरिएंट मिला था। अभी तक ओमिक्रोन के सिर्फ बी 1.1.529 वैरिएंट को चिंताजनक वेरिएंट की श्रेणी में रखा जा रहा था। इस वैरिएंट वाले प्रदेश में सिर्फ 12 मरीज मिले थे। अब भारत सरकार ने बीए 1, बीए 2 और बीए 3 वैरिएंट को भी चिंताजनक श्रेणी में रखा है। इनके शामिल करने के बाद प्रदेश में ओमिक्रोन के 335 मामले हो गए हैं। सीएमएचओ भोपाल डा. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि भोपाल के जिन मरीजों में इस वैरिएंट की पुष्टि हुई है, वह सभी स्वस्थ हो चुके हैं।

उधर बुधवार रात को आई रिपोर्ट में भोपाल में 2049 संक्रमित मिले हैं। हफ्ते भर के भीतर तीन बार आंकड़ा 21 सौ से ऊपर पहुंचने के बाद मरीजों की संख्या लगभग स्थिर बनी हुई है। मंगलवार को 2095 और सोमवार को 2024 मरीज मिले थे। हर दिन 7 हजार से ज्यादा सैंपलों की जांच भोपाल में की जा रही है। हालांकि यह चिंता की बात है कि संक्रमण दर लगातर 25 फीसद से ऊपर है। फिर भी राहत की बात यह है कि भोपाल में बुधवार को कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। भोपाल में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 14000 से ऊपर पहुंचं गया है। फिलहाल भोपाल में कुछ 14,098 सक्रिय मरीज है। इनमें 254 का सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। बाकी होम आइसोलेशन में हैं। पूरे प्रदेश की बात करें तो कुल सक्रिय मरीजों में से 1.4 फीसद अस्पतालों में हैं, बाकी मरीज होम आइसोलेशन में रहते हुए अपना इलाज करवा रहे हैं।

 

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *