चंदेल ने रेलवे जीएम को कहा तत्काल ओवर ब्रिज का निर्माण पूरा करवाएं, अन्यथा नागरिक होंगे आंदोलन के लिए बाध्य

जांजगीर एवं चांपा के 8 साल पहले प्रारंभ हुए खोखसा एवं चाम्पा रेल्वे ओवरब्रीज को पूरा किये जाने की मांग को लेकर पुनः रेल्वे जी.एम. से भेट की विधायक चंदेल ने

सक्ती– छ.ग. विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष, जांजगीर-चाम्पा क्षेत्र के विधायक नारायण चंदेल ने दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे बिलासपुर जोन के प्रमुख महाप्रबंधक (जी.एम.) आलोक कुमार से उनके जोनल कार्यालय में जाकर भेट किया तथा उन्हे ज्ञापन सौंपकर यह मांग किया कि जांजगीर-चाम्पा नगर के खोखसा रेल्वे फाटक पर निर्माणाधीन ओवरब्रीज एवं चाम्पा बिर्रा फाटक पर बनने वाले रेल्वे ओवरब्रीज के निर्माण कार्य को अतिशीघ्र पूरा किया जाय। उन्होंने जी.एम. से चर्चा करते हुए कहा कि वे 12 अगस्त को भारत सरकार के रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से रेल भवन दिल्ली में भेट किये थे, व रेल्वे राज्य मंत्री दावने राव साहेब से भी भेटकर उक्त दोनों रेल्वे ओवरब्रीज को अतिषीघ्र पूरा किये जाने का आग्रह किया था। उन्होंने इसकी पूरी जानकारी बताते हुए कहा कि उक्त दोनों रेल्वे ओवरब्रीज के निर्माण कार्य को प्रारंभ हुए 08 वर्ष हो गये है, लेकिन आज तक इसका कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। रेल्वे ओवरब्रीज के प्रारंभ नहीं होने के कारण आज जनता को भारी परेशानी व दिक्कतों से गुजरना पड़ रहा है। रेल्वे के एप्रोज रोड की हालत बहुत दयनिय है। विधायक श्री चंदेल ने रेल्वे के जी.एम. से विस्तार से चर्चा करते हुए इसे अतिषीघ्र पूरा किये जाने का आग्रह किया। यदि अतिषीघ्र पूरा नहीं हुआ तो नागरिकों के सहयोग से आंदोलन के लिये बाध्य होंगे इसकी पूरी जिम्मेदारी रेल्वे प्रषासन की होगी। इसके साथ ही विधायक चंदेल ने रेल्वे स्टेषन जांजगीर-नैला एवं चाम्पा में एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव व स्टाप के संबंध में चर्चा किया तथा नैला रेल्वे सायडिंग के समीप ओवरब्रीज या अण्डरब्रीज तत्काल बनाये जाने का आग्रह किया एवं वहां पर प्रतिदिन नागरिकों को होने वाले कठिनाईयों व समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। उन्होंने यह भी कहा कि रेल्वे प्रषासन व्यवस्था नहीं दे सकती तो कोल साायडिंग को नैला से बंद किया जाय ताकि आम नागरिकों को हाने वाली समस्याओं से बचाया जा सकें। विधायक श्री चंदेल ने रेल्वे के अन्य समस्याओं के संबंध में रेल्वे के जी.एम. को अवगत कराया,विधायक चंदेल के साथ रेल्वे के अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण तथा व्यापारी संघ के अरूण झाझड़िया सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *