अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच एवं जागृति शाखा नैला जांजगीर ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का किया सम्मान

शिक्षकों का बच्चों को संस्कारिक शिक्षा देकर उन्हें राष्ट्र के विकास में सहभागी बनाने में अहम योगदान- अमर सुल्तानिया प्रदेश अध्यक्ष मारवाड़ी युवा मंच-

सक्ती-अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच नैला जांजगीर एवं जागृति शाखा नैला द्वारा दिनांक 5 सितम्बर को डॉं. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नैला जांजगीर के शिक्षकों का सम्मान समारोह रखा गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष अमर सुल्तानिया, सरस्वती शिशु मंदिर व्यस्थापक लक्ष्मी शर्मा जी, स्कूल के प्राचार्य शांति लाल पटेल जी उपस्थित थे कार्यक्रम का शुभारंभ मायुमं प्रदेश अध्यक्ष अमर सुल्तानिया द्वारा सरस्वती माता, डॉं. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर, दीप प्रज्वलन कर एवं सरस्वती माता की प्रार्थना कर की गई। मायुमं प्रदेश अध्यक्ष अमर सुल्तानिया, सरस्वती शिशु मंदिर व्यस्थापक लक्ष्मी शर्मा, स्कूल के प्राचार्य शांति लाल पटेल, मारवाड़ी युवा मंच एवं जागृति शाखा नैला जांजगीर के पदाधिकारियों द्वारा विद्यालय के 30 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का सम्मान तिलक लगाकर, प्रशस्ति पत्र, मोमंटो एवं श्रीफल द्वारा किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच प्रदेश अध्यक्ष अमर सुल्तानिया ने कहा कि एक अच्छे शिक्षक हमेशा मोमबत्ती की तरह होते हैं जो खुद को पिघलाकर दूसरों की जिंदगी को रोशन करते हैं, एक अच्छे शिक्षक सड़क की भांति होता है, जो खुद वही रहते है, और दूसरों को मंजिल तक पहुंचाते है। शिक्षक हमें हमेंशा सही मार्गदर्शन देते हैं। बच्चों को शिक्षकों के बताये हुए मार्ग पर चलना चाहिए। शिक्षक हमारे ज्ञान, कौशल के स्तर, आत्मविश्वास स्तर को बढ़ाकर नैतिक रूप से हमें अच्छा बनाते हैं, तथा जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं,कार्यक्रम में मायुमं प्रदेश अध्यक्ष अमर सुल्तानिया, सरस्वती शिशु मंदिर व्यस्थापक लक्ष्मी शर्मा, स्कूल के प्राचार्य शांति लाल पटेल, मंडल 4 के उपाध्यक्ष विक्रांत अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष दीपक सिंघानिया, सचिव अखिल बसंल, कोषाध्यक्ष, हिमांशु अग्रवाल, गोपाल सीए, आशीष अग्रवाल, अनुराग शर्मा एवं मारवाड़ी जागृति शाखा से अध्यक्ष सुनीता मोदी, सचिव ममता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रेखा अग्रवाल, शिखा अग्रवाल, ममता मोदी, अंजू अग्रवाल, मायुमं के सदस्य सहित स्कूल के शिक्षक एवं छात्रगण उपस्थित थे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *