रायपुर। विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हुआ। सदन की कार्रवाई शुरू होने से पहले कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई। सदन की कार्रवाई शुरू होने के बाद दिवंगत सदस्य मकसूदन लाल चंद्राकर,अमीन साय, लक्ष्मी प्रसाद पटेल, और महासमुंद के पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर को श्रद्धांजलि दी गई। मानसून सत्र के पहले दिन कार्रवाई शुरू होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह की अध्यक्षता में विधानसभा के समिति कक्ष में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आयोजित की गई।
सदन कार्रवाई शुरू होने के बाद चारों पूर्व विधायक मकसूदन लाल चंद्राकर, अमीन साय, लक्ष्मी प्रसाद पटेल और अग्नि चंद्राकर के योगदान को याद कर सीएम विष्णु देव साय, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत, और अन्य सदस्यों ने अपने संबंधों कर जिक्र श्रद्धांजलि दी गई। इससे पहले कार्यमंत्रणा समिति की हुई बैठक में सीएम विष्णु देव साय, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत, डिप्टी सीएम द्वय अरुण साव सहित समिति के सदस्य उपस्थित हैं।