ब्रम्हानंद केस में भड़के बृजमोहन अग्रवाल

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर के भानुप्रतापपुर में वोटिंग तो खत्म हो गई है, लेकिन अब सियासी उबाल तेज है. कहीं से मारपीट की खबर तो कहीं से झूमाझटकी और गहमागहमी का माहौल है. इसी बीच पूर्व मंत्री और भानुप्रतापपुर चुनाव प्रभारी बृजमोहन अग्रवाल भी पहुंच गए हैं. जहां वे ब्रह्मानंद नेताम की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ पुलिस और झारखंड़ पुलिस पर जमकर निशाना साधा.

दरअसल, भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव की वोटिंग खत्म होते ही बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को हिरासत में लेने पहुंची झारखंड पुलिस को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. करीब घंटे भर तक बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस की गाड़ी रोककर जमकर बवाल मचाया. इसके बाद झारखंड पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा.

बताया जा रहा है कि ब्रह्मानंद नेताम किलेपार पोलिंग बूथ गए हुए थे. वहीं से उन्हें हिरासत में लिया था. झारखंड़ पुलिस ब्रह्मानंद नेताम को कांकेर सिटी कोतवाली लेकर जा रही थी. इसी दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और कांग्रेस में झड़प हुई. स्थानीय गांव के कांग्रेसी और ब्रम्हानंद नेताम के समर्थकों में झूमाझटकी हुई है. गहमागहमी का माहौल बना हुआ है. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

बता दें कि कांग्रेस ने ब्रम्हानंद नेताम के खिलाफ झारखंड के टेल्को थाने में पॉक्सो सहित अन्य गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज होने का खुलासा किया था. इस आधार पर कांग्रेस ने नेताम का नामांकन रद्द करने के साथ साथ गिरफ्तारी की मांग की थी. हालांकि इस मामले में चुनाव आयोग की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

गौरतलब है कि झारखंड पुलिस ने कांकेर पहुंचकर ब्रह्मानंद को थाने में पेश होने के लिए नोटिस दिया था, लेकिन इस पर बीजेपी का कहना था कि ब्रम्हानंद को कोई नोटिस नहीं मिला है. नेताम ने इस मामले में हाईकोर्ट में अर्जी भी लगाई थी. बहरहाल झारखंड हाईकोर्ट ने ब्रम्हानंद की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *