भाजयुमो ने घेरा तिल्दा एसडीएम कार्यालय : गौरी शंकर बोले-केंद्र की योजनाओं को जनता तक नहीं पहुंचने दे रही छत्तीसगढ़ सरकार

तिल्दा-नेवरा। भूपेश सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने मंगलवार को तिल्दा एसडीएम कार्यालय का घेराव किया। युवाओं को रोजगार और बेरोजगारी भत्ता की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजयुमो अनुराग सिंहदेव,जिला पंचायत उपाध्यक्ष टंक राम वर्मा उपस्थित थे।
गौरीशंकर अग्रवाल ने भूपेश सरकार को घेरते हुए कहा कि जब से कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में बनी है छत्तीसगढ़ की जनता त्रस्त है और इनके विधायक और मंत्री अपने में मस्त हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की विभिन्न जनहित की योजनाओं को छत्तीसगढ़ सरकार नहीं चला पा रही है। हर घर नल हर घर जलअमृत मिशन योजना और न ही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ छत्तीसगढ़ की जनता ले पा रही है। छत्तीसगढ़ की सरकार इन योजनाओं पर रोड़ा डाल रही है।
अनुराग सिंहदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की युवा शक्ति को अपनी शक्ति पहचानने की जरूरत है। उठो जागो और टूट पड़ो इस भ्रष्टाचारी सरकार के खिलाफ। अगर यह सरकार अपना वादा पूरा नहीं करती है,युवाओं को रोजगार और बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता नहीं देती है तो भाजयुमो का बड़ा आंदोलन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में किया जाना सुनिश्चित है।छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा सदैव लड़ने को तैयार है। युवाओं का अधिकार युवाओं के हित के लिए सड़क से लेकर किस सदन तक भाजपा लड़ने को तैयार है।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष टंक राम वर्मा ने कहा कि बेरोजगारी की मार के कारण युवा गलत रास्ते पर जा रहे हैं। इसकी दोषी छत्तीसगढ़ सरकार है। युवा रोजगार नहीं मिलने से नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं।


जिला महामंत्री अनिल अग्रवाल ने सुबह से ही मोर्चा अपने हाथ में लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे जिला महामंत्री रायपुर ग्रामीण अनिल अग्रवाल के नेतृत्व में अतिथियों का ढोल नगाड़े के साथ भव्य स्वागत किया गया। इसमें युवा मोर्चा ने बाइक रैली भी निकाली। इसके बाद सिंधी पंचायत भवन में बलौदाबाजार विधानसभा,बलौदाबाजार जिला और रायपुर जिला ग्रामीण के वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया। इसमें प्रह्लाद रजक प्रभारी भाजपा रायपुर ग्रामीण, अभिनेश कश्यप जिला अध्यक्ष रायपुर ग्रामीण, सनम जांगड़े जिलाध्यक्ष बलौदाबाजार,कैलाश चंद्रवंशी संभाग प्रभारी, देवजी भाई पटेल पूर्व विधायक, टंक राम वर्मा उपाध्यक्ष जिला पंचायत रायपुर, संचित तिवारी भाजयुमो जिला अध्यक्ष रायपुर ग्रामीण, सुनील यदु जिला अध्यक्ष भाजयुमो बलौदाबाजार, रुकमणी वर्मा जिला मंत्री, लक्ष्मी बघेल पूर्व विधायक , विकास सुखवानी उपाध्यक्ष नपा ने युवा मोर्चा के कार्यक्रम में उद्बोधन दिया। सभी ने युवाओं से आव्हान किया कि आने वाले चुनाव में भूपेश बघेल सरकार को बाहर का रास्ता दिखाया जाए।
युवा मोर्चा की टीम ने अपना ज्ञापन हाथ में लेकर नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय घेरने निकली। शासन प्रशासन ने पुलिस व्यवस्था एसडीएम कार्यालय में कर रखी थी। इसके बाद भी बलौदाबाजार और रायपुर ग्रामीण के युवा मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एसडीएम कार्यालय घेरने में सफल हुए। यहां अपेक्षित अधिकारी को अपना ज्ञापन सौंपा। युवा मोर्चा के युवाओं ने सरकार को घोषणा पत्र की याद दिलाते हुए छत्तीसगढ़ के युवाओं को रोजगार और बेरोजगारी भत्ता 2500 रुपए देने की मांग की। अगर यह मांग पूरी नहीं की जाती तो रायपुर में लाखों की संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष भाजपा प्रदेश गौरीशंकर अग्रवाल ने युवा पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में राम पंजवानी,चंद्र कुमार पाटिल , टेसू धुरंधर,लक्ष्मी वर्मा, सुशील जलक्षत्री, दीपक तिवारी , नरेंद्र ठाकुर ,नरेंद्र शर्मा, सुमन गिरी गोस्वामी, देवकी बाघमार, बेबी गोस्वामी, मुन्नी गिरी, अनिल सोनी, ईश्वर यदु, भागबली साहू , सौरभ जैन, मनोज निषाद, ल सतीश निषाद,चंद्रकला वर्मा ,गिरीश साहू दीपक वर्मा, आनंद निषाद ,राजू कुरैशी, शिव वर्मा ,रवि सेन, लुकराम वर्मा, प्रियंक सोनी ,चरण जांगड़े, विक्की यादव ,अनिल बघेल, बृजलाल वर्मा ,रघुवर यदु, विनोद नेताम, अमरजीत पासवान ,अनीता सक्सेना,रमेश यदु ,केयूरभूषण शर्मा, टेकराम यादव ,फल्गु बर्मा, पुष्पा नायक, डागेश्वर साहू, यशवंत सेन जितेंद्र राजपूत आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *