सक्ती-भारतीय जनता युवा मोर्चा सक्ती नगर मंडल द्वारा प्रदेश के आवाहन पर भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए मैं हूँ बेरोज़गार कार्यक्रम का आयोजन भाजयूमो के ज़िला मंत्री सोनू जायसवाल के प्रभार में किया गया, भाजयूमो कार्यकर्ताओं के दारा बेरोज़गार युवाओं को मैं हूँ बेरोज़गार का फार्म भरवाया कार्यक्रम का संचालन भाजयूमो के महामंत्री के हर्ष देवांगन के द्वारा किया गया वही भाजयूमो के पूर्व जिला उपाध्यक्ष संजय कश्यप ने युवाओं को भूपेश सरकार के वादा खिलाफ़ी को बताया, वही भाजयूमो के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल ने बताया की भूपेश सरकार ने अपने घोषणा पत्र में युवाओं के रोज़गार देने की बात कही थी उसे आज तक पूरा नहीं किया वही भाजयूमो के उपाध्यक्ष लाखन नामदेव ने कहा की भूपेश सरकार में युवा रोज़गार के लिए भटक रहा है कार्यक्रम में मुख्य रूप से ज़िला पंचायत सदस्य टिकेश्वर गवेल, मंडल के महामंत्री अमन डालमिया, उपाध्यक्ष गोविंद देवांगन,भाजयूमो के राजकमल राठोर, परमेश्वर साहू,सूरज देवांगन, रजत गोयल, गोपाल गौतम, सैयद आबिद, धनंजय नामदेव,पुरुषोत्तम बरेठ, विशाल कसेर, नवधा यादव, निलेंद्र पांडेय, उपस्तिथ थे एवं कार्यकम के अंत में भाजयूमो के मंत्री गोविन्दा निराला ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया