रेलवे नोटिस धारी 9 सौ पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है भाजपा – रामबाबू

भाजपा ने पीड़ित परिवारों के बयान के लिए ,रेलवे को स्थानीय स्तर पर किरंदुल में आकर बयान लेने की मांग की।

किरंदुल। रेलवे द्वारा हाल ही में नगर पालिका क्षेत्र एवं पंचायत क्षेत्र सुकरू कैम्प के लगभग 9 सौ परिवारो को रेलवे भूमि खाली करने के लिए नोटिस थमाया है। जिसे लेकर भाजपा मंडल प्रभारी रामबाबू सिंह गौतम की नेतृत्व में सोमवार को पीड़ित परिवार एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ संयुक्त बैठक की गई।इस दौरान उन्हने कहा कि 1962 में किरंदुल से वॉल्टियर तक रेलवे लाइन का विस्तार किया गया था यहां के रहवासी तब से मजदूरी,व्यापारी ,कर्मचारी के रूप में रेलवे भूमि पर काबिज रह कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं उन्हें हटाना न्याय संगत नहीं है।तत्कालीन समय मे केंद्र व राज्य में कांग्रेस की सरकार थी उन्हने रेलवे को जरूरत से ज्यादा भूमि आवंटन की थी पर स्थानीय लोगों के बारे में कुछ नहीं सोचा जिसका परिणाम आज गरीब परिवार भुगत रहे हैं।वर्तमान में कांग्रेस की राज्य सरकार,नगर पालिका,एनएमडीसी एवं रेलवे सबको मिलकर इन रहवासियों की चिंता करनी होगी। प्रभारी ने आगे कहा है कि भारतीय जनता पार्टी इन 900 परिवार के साथ खड़ी है इनके साथ अन्याय नहीं होने देंगे। रेलवे, राज्य सरकार व नगर पालिका इन पीड़ित परिवारों के साथ अगर कोई जोर जबरदस्ती करेगी तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पटरी पर बैठेंगे, रेलवे कि सारे कार्यो को ठप कर देंगे न्याय की लड़ाई लड़ेंगे और न्याय दिलाकर रहेंगे। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मपाल मिश्रा महामंत्री संजीव दास दीनानाथ ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में संभाग प्रभारी सांसद संतोष पांडे को इस बारे में आवेदन लिखकर अवगत कराया गया है उन्होंने इन 9 सौ पीड़ित परिवारों की बात रेलवे मिनिस्टर के पास रखेंगे सबको न्याय जरूर दिलाएंगे।उन्हेंने कहा है कि रेलवे की जमीन पर वर्षो से काबिज रहवासियों को व्यक्तिगत सुनवाई के लिए स्टेट ऑफिसर पूर्व तट रेलवे वाल्टेयर कार्यालय में अलग अलग तिथियों में बुलाया है जो गलत है इन पीड़ित परिवारों के बयान के लिए स्थानीय स्तर पर रेलवे को आकर बयान लेना चाहिए। बैठक में मंडल सह प्रभारी भावना सक्सेना शेख नजमुल हक रणवीर चौहान मनोज छालिवाल शेख मुर्शीद शेख रहीस पी श्रीनु बनमाली राजूराम सरस्वती शालिनी किशोर निमाई सुकदेव पोयम सहित अनेक पीड़ित परिवार व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *