विधानसभा नेता प्रतिपक्ष के बयान को लेकर भाजपाइयों ने किया प्रदर्शन

तिल्दा-नेवरा कांग्रेस नेता चरणदास महंत के विवादित बयान से नाराज़ भाजपाइयों ने तिल्दा-नेवरा के दिनदयाल उपाध्याय चौक में प्रदर्शन करते हुए थाना में राज्यपाल के नाम पर ज्ञापंन सौंपकर कार्यवाही की मांग किया है। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत पर आरोप है, कि राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी ,प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के चुनावी मंच से छत्तीसगढ़ी में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा है कि, एक संरक्षक चाहिए ,लाठी धरके, मारने वाला चाहिए ,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अगर कोई लाठी धरकर खड़ा हो‌ सकता है , तो वह आपका सांसद भुपेश बघेल हो सकता हैं , लाठी पकड़ने वाला आदमी चाहिए , जो नरेन्द्र मोदी के मुड फोड़ सके ,वह आदमी चाहिए, और उसे दिन रात तंग करके चीन भेजने वाला हो वह आदमी चाहिये। इस बयान से छत्तीसगढ़ सहित देश की राजनीति गरमा गया है। इस विवादित बयान से भाजपा को एक बड़ा मुद्दा मिल‌ गया है। भाजपाई आंदोलन में उतर आये है। इसी परिप्रेक्ष्य में तिल्दा-नेवरा भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष सुरेश वर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा है, जिनमें प्रमुख रूप से शहर मंडल अध्यक्ष सुरेश वर्मा के अलावा दीपक शर्मा, रमेश अग्रवाल, लक्ष्मीचंद नागवानी,पोषण वर्मा, राम पंजवानी, सुकदेव वर्मा, सुदेश जैन ,विकास कोटवानी ,सतीश निषाद, डाक्टर खूबचंद वर्मा, रवि सेन,सूरजनारायण शर्मा ,नवीन‌ केशरवानी,जय केशरवानी , अनिल शर्मा , राजेश सेतपाल , चरण दास जांगड़े,मनोज निषाद ,सौरभ जैन, सचिन, दिनेश पंजवानी,सुरेश लखवानी ,राम बाबू ,केशरवानी , कृपाराम पटेल, राजू निषाद ,राजेश कोटवानी, प्रियंका सोनी ,दिलहरण निषाद, दीनबंधु यादव,प्रमोद जेना सोनू ध्रुव, मनीष शर्मा, लक्ष्मण गिरी ,असवंत सेन‌,अमित सिंह चौहान, नरेन्द्र लहरी , राजकुमार गेन्ड्रे , ओमप्रकाश साहू ,सागर पंजवानी, सहित अन्य भाजपाई शरीक हुए।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *