एनएच 30 की दुर्दशा से नाराज ग्रामीणों संग भाजपा नेत्री दीपिका ने किया चक्का जाम

सुकमा– राष्ट्रीय राजमार्ग 30 की हालत दिन ब दिन खराब होती जा रही है मौजूदा स्तिथि यह है कि जिला मुख्यालय से लेकर केशलूर तक सड़क में गड्ढे ही गड्ढे हो गए हैं,और पाकेला से लेकर झीरमघाटी तक तो सड़क की बहुत ही ज्यादा दुर्दशा हो गई है और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी कुम्भकर्णी नींद में सो रहे हैं स्थानीय मंत्री जब विपक्ष में थे तो सड़क पर पौधा रोपते नजर आते थे अब उन्हें जिले के लोगों की कोई चिंता नहीं है यह कहना है भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष अधिवक्ता दीपिका शोरी का।
दरअसल सुकमा जिले के ग्राम रोकेल लसकेपारा में आज राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के खस्ताहाल को देखकर उसकी मरम्मत व नव निर्माण को लेकर नाराज ग्रामीणों के साथ भाजपा नेत्री दीपिका शोरी ने चक्का जाम किया था, इस चक्काजाम में आसपास के गाँव के ग्रामीण भी शामिल हुए चक्का जाम में उपस्थित सभी ग्रामीण राष्ट्रीय राजमार्ग की मौजूदा हालत को देखकर अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहर थे, उन्होंने कहा कि आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं परन्तु छत्तीसगढ़ शासन के मुखिया व स्थानीय मंत्री को हमारी कोई चिंता नहीं हैं,खराब सड़क होने के कारण व दिन भर गाड़ियों के आवागमन करने के कारण उड़ रही धूल से हमारा स्वास्थ्य भी खराब हो रहा है सड़क के किनारे ही पाकेला से लेकर केशलूर तक स्कूल हैं जिससे दुर्घटनाओं की आशंका हमेशा बनी रहती है

एनएच 30 का नाम जानलेवा सड़क न पड़ जाए

उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि जिस प्रकार सड़क ही हालत बदतर हो रही है उससे निश्चित तौर पर दुर्घटनाओं की संख्या भी बढ़ेगी क्या शासन इसी का इंतजार कर रहा है कि जब सड़क का नाम जानलेवा सड़क हो जाएगा तब मरम्मत होगी।

अधिवक्ता दीपिका शोरी ने कहा कि अभी तो हम यह सांकेतिक चक्काजाम किए हैं यदि जल्द ही मरम्मत या पुर्निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं होता है तो वृहद रूप से चरणबद्ध तरीके से जिला मुख्यालय से लेकर केशलूर तक धरना प्रदर्शन व चक्का जाम किया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। बता दें की जगदलपुर से सुकमा होते हुए दक्षिण भारत को जोड़ने वाली यही मात्र सड़क है सुकमा जिले से आवागमन हेतु न तो रेलमार्ग है और न ही हवाई मार्ग,पूरे जिले के निवासियों को व्यापार,स्वास्थ्य व अन्य प्रायोजन हेतु एकमात्र इसी सड़क से यात्रा करनी पड़ती है और जो सफर तय करने में चंद घण्टे लगते थे आज ज्यादा समय लगने के कारण आम जनों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

खराब सड़क लेकर दिया तहसीलदार को ज्ञापन

सड़क की खस्ताहाल को लेकर चक्का जाम करने के पश्चात सभी ग्रामीणों के साथ दीपिका ने नायाब तहसीलदार जेएल देवांगन को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम जल्द सड़क मरम्मत करने हेतु ज्ञापन दिया साथ ही जल्द मांग पूर्ण नही होने की स्तिथि में चरणबद्ध चक्काजाम करने की चेतावनी भी दी

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *