सक्ती-भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा मंडल कोटमी के द्वारा दिनांक 26 अगस्त 2021 को संस्कार भवन में बैठक आहूत की गई जिसमें सभी किसान मोर्चा के पदाधिकारियों का परिचय कराया गया एवं मंडल अध्यक्ष पितांबर पटेल, रंजन कुमार सिन्हा कोटमी मंडल सहप्रभारी झुग्गी झोपड़ी जिला संयोजक के द्वारा अपने उद्बोधन में किसानों पर हो रहे अत्याचार एवं खाद की कमी के बारे में बताया ने भी अपने संबोधन में कहां के जब से कांग्रेस सरकार आई है तब से किसानों को खाद एवं बीज समय पर नहीं मिल रहा है बिचौलियों के द्वारा खाद को उच्च दामे पर बेचा जा रहा है। कि किसान भाई आज बहुत परेशान हैं। समय पर उन्हें खाद बीज एवं बोनस की रकम भी चार किस्तों में दी जा रही है । उसके लेने के लिए मकसद करनी पड़ रही है। विशाल कसेर झुग्गी झोपड़ी मीडिया प्रभारी हेमंत पटेल भुनेश्वर साहू रमेश पटेल चित्रसेन पटेल संदीप पटेल योगेंद्र चंद्र पन्ना आजाद रोहित चंद्रा खगेश वैष्णव सुनील पटेल अरविंद पटेल आशीष पटेल नेश कुमार यादव संजय महेश्वरी छत्रर साय नागेश्वर नरेंद्र ब्रेड कमल सिंगार पोषण सारथी एवं कई अन्य सदस्य उपस्थित हुए किसानों पर हो रहे अत्याचार के बारे में अपने विचार रखें ।