झारखंड के कोडरमा जिले से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक अस्थायी लिफ्ट में खराबी आने से चार श्रमिकों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक यह घटना जयनगर प्रखंड के बनजेडीह में हुई, जब वे 1,000 मेगावाट के ताप विद्युत संयंत्र में निर्माणाधीन चिमनी का निरीक्षण करने के बाद लिफ्ट में चढ़े।
पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने कहा कि लिफ्ट के तार टूट गए और वह करीब 80 मीटर की ऊंचाई से गिर गई। साथ ही कहा कि चारों को कोडरमा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है।