6 फरवरी को भाजपा डभरा मंडल की कार्यकारिणी बैठक हुई संपन्न

बूथ स्तर पर पन्ना प्रभारी एवं माइक्रो डोनेशन को लेकर हुई विस्तार पूर्वक चर्चा

डभरा मंडल की बैठक में स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर मौन धारण कर दी गई श्रद्धांजलि

सक्ती– भारतीय जनता पार्टी चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत डभरा मंडल की कार्यकारिणी बैठक 6 फरवरी को दोपहर ग्राम खोदर में बूथ अध्यक्ष अजम्बर सिंह सिदार के निवास संपन्न हुई, इस मंडल कार्यकारिणी की बैठक में जहां भाजपा डभरा मंडल सहित विभिन्न मोर्चा/ प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, शक्ति केंद्र के प्रभारी, सह प्रभारी एवं पोलिंग बूथों के अध्यक्ष तथा कार्यकर्ता मौजूद रहे, तो वही बैठक का शुभारंभ भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं अटल बिहारी वाजपेई जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, तत्पश्चात आगंतुक पदाधिकारियों का स्वागत पुष्पाहार के साथ किया गया

तथा कार्यक्रम का संचालन करते हुए भाजपा डभरा मंडल के पदाधिकारी दिनेश बरेठ ने विस्तार पूर्वक बैठक के विषय पर प्रकाश डाला तथा बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा डभरा मंडल के सह प्रभारी धर्मपाल सिंह राठौर एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष घासीराम अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जांजगीर-चांपा जिला संगठन के निर्देशानुसार प्रत्येक बूथों में पन्ना प्रभारियों की नियुक्ति करनी है, साथ ही वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने माइक्रो डोनेशन कार्य का शुभारंभ किया है, तथा हम सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को इस अवसर पर माइक्रो डोनेशन के माध्यम से 5/- से लेकर यथाशक्ति राशि ऐप के माध्यम से इस डोनेशन में देना है, तथा संगठनात्मक दृष्टिकोण से शक्ति केंद्र की बैठके भी नियमित रूप से आयोजित हो एवं प्रत्येक बूथों में बूथ के पदाधिकारी रजिस्टरो का भी संधारण रखें,साथ ही हम सभी को प्रत्येक पोलिंग बूथों में पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में कार्य करना है, तथा पन्ना प्रभारी अपने-अपने बूथों में तत्परता के साथ कार्य करें, साथ ही वर्तमान में कोविड-19 के टीकाकरण हेतु प्रत्येक घरों में जाकर जागरूकता अभियान चलाएं

 

बैठक को छपोरा मंडल के प्रभारी नेतराम चंद्रा ने भी संबोधित करते हुए सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में हमें भारतीय जनता पार्टी का विधायक बनाने की दिशा में प्रत्येक बूथों में अपनी मजबूत टीम बनानी होगी, बैठक के दौरान डभरा मंडल के अंतर्गत विभिन्न विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए शक्ति केंद्र प्रभारी एवं बूथ अध्यक्षों को भी जानकारी दी गई, तथा भारतीय जनता पार्टी के सभी सामान्य बूथ समितियों के सदस्यों का सरल पोर्टल में एंट्री हेतु व्यक्तिगत रूप से फार्म भरने का भी आग्रह किया गया

6 फरवरी को डभरा मंडल की संपन्न बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा गया, एवं बूथ के अध्यक्ष सिदार के निवास पर आयोजित बैठक के सफल आयोजन हेतु डभरा मंडल की ओर से उनका आभार प्रदर्शन किया गया, तथा सिदार द्वारा स्वल्पाहार की भी व्यवस्था की गई एवं बैठक के अंत में स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर उन्हें डभरा मंडल की ओर से 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई

भारतीय जनता पार्टी डभरा मंडल की 6 फरवरी को संपन्न बैठक में मंडल के सह प्रभारी धर्मपाल राठौर, मंडल अध्यक्ष घासीराम अग्रवाल, छपोरा मंडल के प्रभारी नेतराम चंद्रा ,मंडल महामंत्री प्रकाश खानडे, ग्राम खोन्दर के बूथ अध्यक्ष अजबर सिंह सिदार, सकराली के बूथ अध्यक्ष हरिशंकर श्रीवास,बूथ अध्यक्ष विष्णु जुगल पटेल, बूथ अध्यक्ष  लाल साहू, कुसमूल के बूथ अध्यक्ष भगवानदास, चेतराम, खैरा के खीर प्रसाद, छूईपाली के तुलसी मैत्री, जीतराम केंवट, सुंदर तेंदूमुडी,  चंद्रा, बाबूलाल निषाद, परीक्षित, उत्तम वर्मा, गोविंद राम साहू, ललित कुमार मैत्री सकराली, टेकलाल साहू, सुरेंद्र कुमार ,नरेश पटेल, दिनेश वैष्णव डभरा, सुजीत , दिनेश बरेठ डभरा, भूपेंद्र, बाबूलाल जी सहित काफी संख्या में भाजपा डभरा मंडल के पदाधिकारी, विभिन्न मोर्चा/ प्रकोष्ठओ के सदस्य एवं शक्ति केंद्र तथा बूथ स्तर के अध्यक्ष एवं सदस्य मौजूद रहे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *