शक्ति पुलिस की बड़ी सफलता- लाखों की चोरी की घटना का 72 घंटे में ही कर दिया खुलासा, मामला शक्ति के जय भगवान किराना स्टोर में हुई चोरी का

नगद रकम सहित आरोपी को अकलतरा से गिरफ्तार किया पुलिस ने

शक्ति एसडीओ पुलिस ने किया 25 सितंबर को चोरी के मामले का खुलासा

सक्ती- शक्ति शहर के वार्ड क्रमांक- 16 स्टेशन रोड की जय भगवान किराना स्टोर्स में 20 सितंबर की रात्रि हुई लाखों की चोरी की बड़ी घटना का शक्ति पुलिस ने 72 घंटे में ही खुलासा कर दिया, तथा 25 सितंबर को पुलिस थाना शक्ति में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोहम्मद तसलीम आरिफ एवं शक्ति थाने के नगर निरीक्षक कमल किशोर महतो ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए जानकारी दी

तथा शक्ति पुलिस के अनुसार उपरोक्त चोरी के मामले को लेकर पुलिस ने पूरी गंभीरता के साथ अपनी तफ्तीश जारी रखी तथा शहर वासियों द्वारा लगाए गए सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य जानकारियों के आधार पर पुलिस चोरी के आरोपियों तक पहुंचने में कामयाब हो पाई, पुलिस सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 19 सितंबर दरम्यानी रत्रि को स्टेशन रोड स्थित भगवान किराना स्टोर में अज्ञात चोर द्वारा दुकान के शटर का ताला तोडकर दुकान में प्रवेश कर गल्ला में रखे 170000 /-रूपये को चोरी कर ले गया था, दुकान संचालक की रिपोर्ट पर थाना सक्ती में अपराध कमाक 339/22 धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था

पुलिस अधीक्षक सक्ती एम. आर. अहिरे द्वारा चोरी में तत्काल आरोपी पता, तलाश हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया था जिनके मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया  गायत्री सिंह द्वारा घटना स्थल का तत्काल निरीक्षण किया गया था। जिनके द्वारा थाना प्रभारी सक्ती को टीम गठित कर आरोपी पता तलाश हेतु दिशा निर्देश दिये गये थे जिनके कुशल मार्गदर्शन में तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ती मो. तस्लीम अरीफ के परिवेक्षण में थाना प्रभारी सक्ती द्वारा प्रकरण में विवेचना की गई।

थाना सक्ती से निरीक्षक कमल किशोर महतो, उनि ललित कुमार चन्द्रा, आरक्षक भागवत श्रीवास, आर. रमेश चन्द्रा द्वारा आरोपी पता तलाश हेतु वरिष्ट अधिकारियों के कुशन मार्ग दर्शन में घटना स्थल का निरीक्षण करते एवं शहर एवं आसपास में लगे 127 सी.सी.टी.वी कैमरा का फूटेज प्राप्त कर अज्ञात आरोपी का हुलिया पता किया गया जिसके पतासाजी हेतु आसपास के क्षेत्रों में लगातार पतासाजी करते इसके संबंध में मुखबीर तैनात करते आसपास के लोगों को इस फुटेज के संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर सूचना देने अवगत कराया गया था इस संबंध में दिनांक 24.09.2022 एवं 25.09.2022 के दरमियानी रात्रि को फूटेज में दिखे हुलिया का व्यक्ति एवं वाहन सक्ती थाना क्षेत्र में देखा गया है इस संबंध में तत्काल वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराते हुए थाना टीम द्वारा धेराबंदी कर इस हुलिया के व्यक्ति एवं वाहन को हिरासत में लेकर मनोवैज्ञानिक रूप से पूछताछ करने पर एवं आरोपी को सीसीटीवी फुटेज दिखाने पर इसके द्वारा घटना दिनांक को घटना कारित करना एवं चोरी किये पैसा एवं अन्य सामान को अपने घर में छुपाकर रखना बताया गया, जिसे विधिवत् जप्त कर दिनांक 25.09.2022 को आरोपी विश्वनाथ धीवर पिता सीताराम धीवर उम्र 32 वर्ष साकिन वार्ड न 01 बरगवाँ थाना अकलतरा जिला जांजगीर चाम्पा (छ.ग.) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया

 

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कमल किशोर महतो थाना प्रभारी, उनि ललित कुमार चन्द्रा: सउनि शंकर लाल साहू, आर. भागवत श्रीवास, आर रमेश चन्द्रा, आर महेन्द्र राठौर एवं थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा

शक्ति पुलिस द्वारा बार-बार शहर के व्यापारियों से एवं बड़े मकान मालिकों से समय-समय पर आग्रह किया जाता है कि वे अपने घरों के बाहर मुख्य मार्ग में सीसीटीवी फुटेज अवश्य लगाएं तथा किसी भी घटनाओं के दौरान सीसीटीवी फुटेज आरोपियों तक पहुंचने में एक बहुत बड़ा सहयोगी बनता है, तथा शक्ति के जय भगवान किराना स्टोर्स में हुई चोरी में भी शक्ति पुलिस को कहीं ना कहीं इन सीसीटीवी फुटेज के कारण ही सफलता मिली है, तथा 25 सितंबर को पत्रकार वार्ता के दौरान एसडीओ पुलिस मोहम्मद तसलीम आरिफ एवं शक्ति थाना टीआई कमल किशोर महतो ने पुनः सभी शहर वासियों से निवेदन किया है कि वे अपने सीसीटीवी कैमरे को अपडेट रखें तथा समय-समय पर सीसीटीवी कैमरे की मरम्मत एवं रखरखाव कराते रहें ताकि समय पर पुलिस प्रशासन या की आवश्यक जानकारियों के लिए इसका उपयोग किया जा सके

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *