बालोद पुलिस की बड़ी कार्यवाही, इंड्स वेयर इंडस्ट्रीज चिटफंड कंपनी के 2 डायरेक्टर को वाराणसी से किया गिरफ्तार, कंपनी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में कुल 17 प्रकरण है दर्ज

बालोद- सीएम की मंशा पर बालोद पुलिस खरा उतर रही हैं। चिटफंड मामले में पुलिस ने एक और बड़ी कार्यवाही की हैं। इंड्स वेयर इंडस्ट्रीज नामक चिटफंड कंपनी के 2 डायरेक्टर को गिरफ्तार किया हैं। दोनों डायरेक्टरों को यूपी के वाराणसी से गिरफ्तार किया गया हैं। छत्तीसगढ़ व अन्य राज्य के विभिन्न जिलो की पुलिस आरोपी की तलाश में थी। लेकिन बालोद पुलिस को उक्त आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली। उक्त कंपनी के विरूद्व मध्यप्रदेश, बिहार, उत्तरप्रदेश, दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ में कुल 17 प्रकरण दर्ज है। आरोपी अपनी पहचान छुपाने के लिये अपना निवास स्थान बदलकर किराना दुकान का संचालन कर रहा था। प्राप्त जानकारी अनुसार प्रार्थी जितेन्द्र कुमार हिरवानी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इंड्स वेयर इंड्रस्टीज लिमिटेड नामक चिटफंड कंपनी के संचालक के द्वारा एजेन्ट के माध्यम से कंम्पनी की लुभावनी स्कीम एवं अधिक ब्याज का लालच देकर षड्यंत्र पुर्वक आम जनता से करोडों रूपया जमा कराकर परिपक्वता तिथि एवं समयावधी में राशि न देकर भाग जाने से 23 जून 2019 को थाना बालोद में अपराध क्रमांक 281/2019 धारा 420, 34 भादवि 3,4,5 ईनामी चिटफंड एवं धन परिचालन स्कीम पाबंदी अधिनियम 1978, धारा 10 छग निक्षेपको का हितो का संरक्षण अधिनियम का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण के डायरेक्टर फरार आरोपीयों की गिरफ्तारी हेतु मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार दुर्ग रेंज आईजी बीएन मीणा के निर्देशन पर एसपी जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में एडिशनल एसपी हरीश राठौर एवं एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी व सायबर सेल डीएसपी राजेश बागडे के द्वारा एक विशेष टीम तैयार कर वाराणसी (उप्र) टीम को रवाना किया गया था। गठित टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक खगेन्द्र पठारे के द्वारा आरोपी अरूणेश पिता सीताराम (उम्र 42) और बालचन्द चौरसिया पिता मोहन चौरसिया (उम्र 50) को गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया है। पुरे प्रकरण में विवेचना एवं आरोपियों के पतासाजी में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक नवीन बोरकर, उपनिरीक्षक खगेन्द्र पठारे, आरक्षक, प्रवीण साहू, भोपसिंह साहू, सायबर सेल से योगेष सिन्हा, मिथलेश यादव की सराहनीय भूमिका रही है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *