शक्ति के दुकाल सागर तालाब के गहरीकरण कार्य का हुआ भूमिपूजन,नगर पालिका एवं ग्राम पंचायत के संयुक्त प्रयासों से दुकाल सागर की बदलेगी तस्वीर

सक्ति- शक्ति शहर के वार्ड क्रमांक- 10, वार्ड क्रमांक- 01 तथा ग्राम पंचायत नंदेलीभाटा को जोड़ने वाले भव्य दुकाल सागर तालाब के दशकों बाद गहरीकरण कार्य का भूमि पूजन 2 फरवरी को विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के निर्देश पर नगर पालिका शक्ति की अध्यक्ष  सुषमा दादू जायसवाल, ग्राम पंचायत नंदेली की सरपंच ममता कंवर की गरिमामय मौजूदगी में हुआ

इस दौरान नगरपालिका शक्ति के पूर्व अध्यक्ष नरेश गेवाडीन, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल,महबूब भाई, समर विजय पिंटू ठाकुर, अधिवक्ता गिरधर जायसवाल, वार्ड क्रमांक- 11 के पार्षद घनश्याम जायसवाल, वार्ड क्रमांक- 10 के पार्षद पुत्र लव सोनी, वार्ड क्रमांक- 01 की पार्षद चांदनी सहिस, वार्ड क्रमांक-02 के पार्षद रामजीवन देवांगन सहित काफी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद थे, तथा इस दुकाल सागर तालाब में नगर पालिका शक्ति की ओर से भी लाखों रुपए की लागत से गहरीकरण कार्य में सहयोग किया जाएगा तो वही ग्राम पंचायत नंदेली द्वारा भी मनरेगा के तहत कार्य करवाए जाएगा एवं गहरीकरण कार्य का भूमि पूजन विधि व नारियल फोड़कर किया गया तथा इस दौरान अतिथियों ने बताया कि शक्ति शहर सहित ग्राम पंचायतों को जोड़ने वाला यह तालाब एक बड़ा निस्तारी तालाब है, जहां दशकों से क्षेत्र के लोग निस्तारी के रूप में इसका उपयोग करते हैं एवं यह तालाब अपनी भव्यता के लिए मशहूर है तथा गर्मी के समय इस तालाब में नहरों से पानी भरकर पूरे शहर में भी इसकी आपूर्ति की जाती है, तथा वर्षों से क्षेत्रवासी इस तालाब के जीर्णोद्धार एवं गहरीकरण की मांग कर रहे थे जो कि आज इस कार्य के भूमि पूजन से पूरी होगी

 

वहीं दुकाल सागर तालाब के गहरीकरण के भूमि पूजन से क्षेत्र के नागरिकों में भी प्रसन्नता व्याप्त है, तथा लोगों का कहना है कि यह तालाब दशकों से देख रहे हैं तथा पहली बार आज इसके गहरीकरण का जिम्मा किसी ने उठाया है,02 फरवरी को विधानसभा अध्यक्ष डा चरण दास महंत के निर्देशानुसार सक्ती नगर पालिका एवम ग्राम पंचायत नंदेली के दुकाल सागर एवम सुकाल सागर तालाब का गहरीकरण एवम सौंद्रीकृण कार्य में नगर पालिका अध्यक्ष सुषमा जायसवाल, सरपंच ममता उरांव, नगर कांग्रेस अध्यक्ष दादू जायसवाल,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर अग्रवाल ,विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता महबूब खान, अधिवक्ता गिरधर जायसवाल, पार्षद पुत्र लव सोनी,पार्षद रामसंजीवन देवांगन,पार्षद चांदनी सहिस,पार्षद घनश्याम जायसवाल, एल्ड्रमैन सूरज सोना,पूर्व पार्षद संतोष लाला सोनी,पूर्व पार्षद शिवदत्त सिबू पांडेय,धरमलाल रात्रे एवम बड़ी संख्या में नगर एवम ग्राम वासी शामिल हुए

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *