शक्ति में नए सीबीएसई स्कूल भवन का होगा भूमि पूजन- शहर के दशकों पुराने एम एल जैन इंग्लिश मीडियम स्कूल बनाएगा अपना नया भवन, शक्ति जिला बनने के बाद शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से रहा अग्रसर

16 नवंबर को छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत करेंगे नए सीबीएससीई स्कूल भवन का भूमि पूजन

सक्ती- शक्ति जिला बनने के बाद तेजी से शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी हो रहा है, इसी दिशा में शक्ति शहर में दशकों पुराने स्थापित अंग्रेजी माध्यम वाले आंग्ल भाषा प्रसार शिक्षा समिति शक्ति द्वारा स्थापित एम एल जैन इंग्लिश मीडियम स्कूल द्वारा अपने नए भवन जो कि शक्ति से लगे नंदेली- मरकाम गोढ़ी मार्ग पर स्थित है, वहां 16 नवंबर दिन- बुधवार को दोपहर 1:00 बजे शिलान्यास कार्यक्रम रखा गया है, इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि 16 नवंबर को आयोजित कार्यक्रम में सुबह 8:30 बजे से गायत्री परिवार द्वारा 7 कुंडीय यज्ञ वैदिक मंत्रोंचार एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ किया जाएगा

साथ ही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष एवं शक्ति विधायक डॉ चरणदास महंत, अति विशिष्ट अतिथि के रूप में अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री नोबेल कुमार वर्मा, नगर पालिका शक्ति के पूर्व अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, शक्ति जिला पुलिस अधीक्षक आईपीएस एमआर अहिरे,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आईकेएस रैना जमील, छत्तीसगढ़ शासन पर्यटन मंडल की सदस्य नैना मनोज गबेल, जिला शिक्षा अधिकारी बी एल खरे प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे तथा पूरे कार्यक्रम को लेकर आंग्ल भाषा प्रचार शिक्षण समिति शक्ति के के सभी पदाधिकारी सदस्य जुटे हुए हैं एवं समिति ने सभी नागरिक बंधुओं को इस नए सीबीएससीई विद्यालय के भूमि पूजन समारोह में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह किया है

ज्ञात हो कि शक्ति का एमएल जैन इंग्लिश मीडियम स्कूल दशको पुराना है,तथा शहर में जब अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा उपलब्ध नहीं थी तब एम एल जैन इंग्लिश मीडियम स्कूल ने शहर सहित आसपास के क्षेत्र को बच्चों को अंग्रेजी की एक बेहतर शिक्षा देकर उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाया

तथा इस विद्यालय के बच्चे आज देश के विभिन्न उच्च प्रशासनिक एवं अन्य पदों पर आसीन होकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं, तथा अब शहर का यह स्कूल नए सीबीएसई माध्यम की ओर अग्रेषित होगा ,एवं नए भवन में जहां सीबीएसई माध्यम के अनुरूप सारी सुविधाएं विद्यार्थियों को मिलेगी तो वही यह नया भवन करोड़ों रुपए की लागत से बनाया जाएगा तथा शहर में अब शिक्षा के क्षेत्र में एक और उपलब्धि की कड़ी आने वाले दिनों में जुड़ेगी, जिसमें लोगों को वर्तमान शिक्षा व्यवस्था में एक और अतिरिक्त सीबीएसई माध्यम वाले स्कूल में अपने बच्चों को पढ़ाने का अवसर मिलेगा

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *