भारत स्काउट्स गाइड्स जिलासंघ रायपुर ने मनाया विश्व चिंतन दिवस

स्काउटिंग के संस्थापक लॉर्ड रॉबर्ट बैडेन-पॉवेल एवम उनकी पत्नी  चीफ गाइड, लेडी ओलेव पावेल  की जयंती पर भारत स्काउट्स गाइड्स जिलासंघ रायपुर द्वारा श्री बालाजी विद्ध्या मंदिर,  देवेंद्र नगर, रायपुर में विश्व चिंतन दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ सर्व धर्म प्रार्थना के साथ हुवा, तत्पश्चात  छत्तीसगढ के वरिष्ठ स्काउटर एवम भारत स्काउट्स गाइड्स राष्ट्रीय रूल्स कमेटी के सदस्य बी.रमेश पटनायक ने विश्व चिंतन दिवस मनाने के उद्देश्यों को विस्तार पूर्वक बताया। विश्व चिंतन दिवस कार्यक्रम में भारत स्काउट्स गाइड्स के राष्ट्रीय मुख्यालय आयुक्त, एवम अध्यक्ष जिलासंघ रायपुर जी स्वामी, सहायक राज्य आयुक्त एव राज्य समन्वयक यू एम मुकादम तथा रायपुर जिलासंघ से गायत्री सिंग उपाध्यक्ष, मृत्युंजय शुक्ला सचिव, लीना वर्मा संयुक्त सचिव, बालक दास राउत  डी ओ सी, रामपाल तिवारी लीडर्स ट्रेनर,नमन साहू, मुकेश बोरकर, कु. दामिनी नाग सहित अन्य स्काउटर/गाइडर व स्काउट्स गाइड्स उपस्थित रहे। श्री बालाजी विद्ध्या मंदिर  प्रबंधन समिती की ओर से सचिव के एस आचार्य, कोषाध्यक्ष नायडू, सदस्य सुरेश उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री बालाजी विद्ध्या मंदिर की प्राचार्या फ्रेनी  जयप्रकाश ने किया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *