भांचा एलन मस्क ल मिलिस छत्तीसगढ़िया प्यार : ट्विटर डील की सफलता से ट्रंप के बाद छत्तीसगढ़िया नजर आए सबसे ज्यादा खुश, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल

रायपुर। टेस्ला और स्पेस एक्स कंपनी मालिक एलन मस्क अब दुनिया के सबसे बड़े माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर के भी मालिक बन चुके है। जिसकी ख़ुशी में उन्होंने ट्वीट कर लिखा the bird is freed, यानी पक्षी मुक्त हो गई है। जिसपर चर्चाओं का ज़ोर तेजी पर है। हालांकि मुख्य तौर से जो चर्चा का विषय रहा वो भारतीय मूलवंशी ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाना था। ऐसी भी अटकलें है कि मस्क खुद CEO बनना चाहते है।

जहां एक तरफ अमेरिका के पूर्व प्रधानमंत्री डोनाल्ड ट्रंप अपने ऊपर लगे लाइफटाइम बैन को हटाए जाने से खुश है। तो दूसरी और छत्तीसगढ़ के लोगों में भी मस्क और उनकी नई कंपनी के आजाद चिड़िया को लेकर भी ख़ुशी है। दरअसल, एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में घर की दीवार पर पेंटिंग दिखाई दे रही है। इसमें लिखा है, ‘भांचा एलन मस्क ला ट्विटर चिरई पकड़े के गाड़ा गाड़ा बधाई’…।

आज से पहले ऐसा देखने को शायद ही मिला है जब छत्तीसगढ़िया लोगों ने वैश्विक स्तर पर की गई डील में दिल से बधाई दी हो। छत्तीसगढ़ में भांचा प्यार और सम्मान दोनों ही क्षणों में उपयोग किया जाता है। छत्तीसगढ़ में भगवान राम को भांजा कहते हैं, क्योंकि यहां एकमात्र माता कौशल्या का मंदिर है। माता कौशल्या की जन्मस्थली छत्तीसगढ़ है। इस कारण यहां भांजा को भगवान का दर्जा दिया जाता है।

छत्तीसगढ़ में प्यार से भी बच्चों को भांचा कहते हैं। इसी को आधार बनाकर ‘छत्तीसगढ़ का पेज’ सोशल मीडिया यूजरनेम की ओर से मस्क को बधाई दी गई है, जो काफी चर्चा में है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *