अहमद पटेल बनना आसान काम नहीं : सीएम भूपेश बघेल

रायपुर। कांग्रेस के कद्दावर नेता और ट्रबल शूटर रहे अहमद पटेल पर बुधवार को राजनीतिक बयानबाजी हुई। भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रभारी ओमप्रकाश माथुर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वे (सीएम भूपेश बघेल) अहमद पटेल बनने की कोशिश न करें। बाद में जब हेलीपैड पर सीएम बघेल से मीडिया ने इस संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अहमद पटेल बनना आसान नहीं है।

सीएम बोले, अहमद पटेल बड़ी शख्सियत थे। वे कई बार लोकसभा जीते। राज्यसभा में रहे। सोनिया जी के सचिव के रूप में बरसों तक देश की राजनीति में उनका दखल था। अहमद पटेल बनना आसान काम नहीं है। जिस प्रकार से अहमद पटेल ने पार्टी को सेवाएं दीं, वह किसी व्यक्ति के बस की बात नहीं है। उनसे तुलना करना बेमानी है।

सीएम भूपेश ने भाजपा नेताओं के कान खींचने की बात पर कहा, “हंटर चलाने से भी काम नहीं चला, अब कान खींचने की बात है। मतलब यह है कि जब बच्चे उद्दंड हो जाते हैं, बात नहीं मानते, तब कान खींचा जाता है। या तो वे दिल्ली वालों से सध नहीं रहे हैं। दिल्ली वालों की सुन नहीं रहे हैं। उनसे कुछ संभल नहीं रहा है। दंड देने की बात क्यों कहते हैं। जब स्थिति संभलती नहीं, तब दंड देने की बात होती है।’

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *