बांग्लादेश की दूसरी पारी जारी, जीत के लिए चाहिए 513 रन

भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल आज खेला जा रहा है। भारत के पहली पारी में 404 रन के जवाब में बांग्लादेश 150 रन पर ऑल आउट हो गया। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने पांच विकेट लिए। सिराज को तीन विकेट मिले। भारत ने पहली पारी के आधार पर 254 रन की बढ़त हासिल की। भारत ने तीसरे हाफ तक दूसरी पारी में 61.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 258 रन पर पारी घोषित कर दी। भारत ने कुल 512 रन बढ़त हासिल की। अब बांग्लादेश को जीत के लिए 513 रन बनाने हैं। अभी दो दिन का खेल बचा हुआ है।

तीसरे दिन के खेल में भारत ने बांग्लादेश पर मजबूत पकड़ बना ली है। बांग्लादेश को 150 रन पर ऑल आउट करने के बाद केएल राहुल और शुभमन गिल ने सधी हुई शुरुआत दी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी हुई। हालांकि, राहुल 23 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन शुभमन गिल ने शतक पूरा किया। आउट होने से पहले शुभमन गिल ने 152 गेंद पर 110 रन की पारी खेली। वहीं चेतेश्वर पुजारा ने 51 पारियों के बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक पूरा किया। पुजारा का शतक होते ही भारत ने पारी घोषित कर दी। भारत ने 512 रन की कुल बढ़त हासिल की। मेहदी हसन और खालिद अहमद को एक-एक विकेट मिला।

इससे पहले दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश 8 विकेट खोकर 133 रन बनाए थे। मेहदी हसन मिराज और इबादत हुसैन क्रीज पर मौजूद थे। तीसरे दिन का खेल शुरू होते ही कुलदीप यादव ने बांग्लादेश को 9वां झटका दिया। बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए इबादत को आउट कर तीसरे दिन भारत को पहली सफलता दिलाई।इसके बाद अक्षर पटेल ने मेहदी हसन को आउट कर बांग्लादेश की पहली पारी को 55.5 ओवर में 150 रन  पर समेट दिया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *