रायपुर. दिल्ली दौरे से लौटे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बलौदाबाजार हिंसा मामले में भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी हिंसा की घटना हुई है. सरकार का सिस्टम पूरी तरह से फेल दिख रहा. प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से लचर हो गया है. सरकार से कानून व्यवस्था संभल ही नहीं रहा. गृहमंत्री को अपना पद छोड़ देना चाहिए.
भूपेश बघेल ने कहा, राज्यपाल और राष्ट्रपति को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए. समाज के लोग आक्रोशित थे उन्हें शांत क्यों नहीं कराया गया. सरकार की ओर से अब लीपापोती किया जा रहा है.
बता दें कि गिरौदपुरी के जैतखाम में तोड़फोड़ से आक्रोशित सतनामी समाज के हजारों लोग सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव करने निकले थे. इस दौरान झूमाझटकी और पथराव भी हुई, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं कुछ लोगों ने कलेक्ट्रेट और एसपी दफ्तर में आग लगा दी, जिससे सैकड़ों गाड़ियां जलकर राख हो गई.
घटना के बाद से शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी इस पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने देर शाम डीजीपी और सीएस को तलब कर मामले की जानकारी ली थी और आईजी को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए थे. वहीं आज मुख्यमंत्री ने अपना जशपुर जिले का दौरा कार्यक्रम रद्द कर दिया है और बलौदाबाजार मामले में सीएम हाउस में हाईलेवल बैठक बुलाई है. बैठक में डिप्टी सीएम विजय शर्मा और अरुण साव समेत सतनामी समाज के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद हैं.