शक्ति में 3 मार्च को निकली बाबा श्याम की भव्य निशान यात्रा, हजारों की संख्या में उमड़ पड़े श्याम प्रेमी शहर की सड़कों पर, जय-जय श्री श्याम के श्री घोष से गुंजायमान हो उठा जिला मुख्यालय

3 मार्च की शाम श्री राधाकृष्ण मंदिर में होगा भजन उत्सव कार्यक्रम एवं सजेगा बाबा श्याम का दरबार

सकती- नवगठित जिला मुख्यालय शक्ति की सड़कों पर 3 मार्च को भीषण गर्मी के बावजूद श्याम प्रेमियों का जुनून एक बार फिर से देखने को मिला, 3 मार्च को सुबह ग्यारस के पावन मौके पर जहां पूरे देश में बाबा खाटू वाले श्याम जी का फागुन महोत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया जा रहा है, इसी श्रृंखला में श्री श्याम परिवार एवं श्री राधाकृष्ण मंदिर सेवा समिति शक्ति द्वारा भी 3 मार्च को श्री राम मंदिर से भव्य निशान यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में श्याम भक्त महिलाएं, पुरुष, युवा, बुजुर्ग, युवतियां एवम बच्चे सहित नागरिक गण हाथों में बाबा श्याम के निशान लिए जय जय श्री श्याम के श्रीघोष के साथ चल रहे थे

तथा निशान यात्रा में वाहन पर बाबा श्याम विराजमान होकर लोगों को अपना आशीर्वाद दे रहे थे, तो वही यह निशान यात्रा श्री राम मंदिर से प्रारंभ होकर हटरी चौक, नवधा चौक,अग्रसेन चौक,, गौरव पथ मार्ग, हॉस्पिटल चौक, गुरुद्वारा मार्ग,बुधवारी बाजार,गोपाल टॉकीज रोड, सोसायटी चौक, कोरबा रोड होते हुए कार्यक्रम स्थल श्री राधाकृष्ण मंदिर पहुंची, जहां लोगों ने अपना निशान बाबा श्याम को अर्पित करते हुए मत्था टेका तो वही श्री राधा कृष्ण मंदिर के हाल में लोगों की भीड़ बाबा श्याम का दीदार करने उमड़ पड़ी तथा इस अवसर पर जहां यात्रा मार्ग में लोगों ने रंगों से भी श्याम भक्तों को रंगा तो वही अनेकों स्थानों पर पुष्प वर्षा की गई तो वहीं शहर के नवधा चौक स्थित शिव बुक सेंटर के संचालक मांगेराम अग्रवाल एवं गौरव पथ मार्ग पर श्री वृंदावन भोजनालय की संचालन समिति के सदस्यों द्वारा यात्रा में शामिल श्याम प्रेमियों के लिए ठंडे पेयजल एवं शरबत की व्यवस्था गई, वही श्री राधाकृष्ण मंदिर के नजदीक पुष्पा ट्रेडर्स के संचालक कैलाश चंद्र अग्रवाल द्वारा अपने घर की छत से सभी श्याम प्रेमियों पर पुष्प वर्षा करते हुए उन्हें फागुन महोत्सव के अवसर पर रंग भी लगा कर उनका स्वागत किया

वही श्याम प्रेमियों के जुनून को देखने शहरवासी अपने घरों से बाहर निकल पड़े तथा गाजे-बाजे के साथ श्याम भजनों की धुन में श्याम प्रेमी चल रहे थे तथा पहली बार शक्ति शहर में श्याम प्रेमियों का ऐसा उत्साह देखने को मिला, एवं 3 मार्च की रात्रि 7:30 से श्री राधाकृष्ण मंदिर परिसर में बाबा श्याम का भव्य दरबार सजेगा, साथ ही भजन उत्सव कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है, जिसमें कोलकाता के प्रसिद्ध गायक राजू मेहरा एवं सोनभद्र वाराणसी के भजन गायक संजीव शर्मा अपनी प्रस्तुति देंगे, श्री श्याम परिवार एवं श्री राधा कृष्ण मंदिर सेवा समिति शक्ति ने सभी धर्म प्रेमियों, श्याम प्रेमियों को सपरिवार इस भजन उत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर पुण्य का भागी बनने का आग्रह किया है, वही शहर सहित आसपास के शहरों में भी फागुन श्याम महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है, एवं बाराद्वार शहर में भी 3 एवं 4 मार्च को 2 दिन के लिए यह महोत्सव के रूप में आयोजित किया गया है जो कि परम पूज्य स्वामी गोविंद बाबा आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी एवं आचार्य पवन कृष्ण गोस्वामी के सानिध्य में कार्यक्रम संपन्न होंगे

वही फागुन महोत्सव में शामिल होने के लिए राजस्थान के प्रसिद्ध खाटू श्याम में शक्ति शहर सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश से हजारों की संख्या में श्याम प्रेमी बाबा श्याम का दीदार करने पहुंचे हुए हैं,शक्ति शहर से ही लगभग 200 की संख्या में जहां श्याम भक्त रवाना होकर इस फागुन महोत्सव में शामिल हो रहे हैं तो वहीं बाबा श्याम का जुनून लोगों में फागुन के मौके पर चढ़ा हुआ है|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *